Salman Khan seen with brother Arbaaz | सलमान खान भाई अरबाज के साथ दिखे: विजय गर्लफ्रेंड तमन्ना संग रेस्टोरेंट से बाहर निकलते स्पॉट हुए, वरुण वाइफ के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए

47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीती रात मुंबई के वन8 कम्यून रेस्टोरेंट में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया नजर आए। जहां विजय प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में दिखे। वहीं तमन्ना नेवी ब्लू ड्रेस में थीं। हाल ही में विजय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ करिश्मा कपूर, संजय कपूर, सारा अली खान भी थे। तमन्ना भाटिया ‘स्त्री 2’ में स्पेशल अपीयरेंस करती नजर आएंगी। ये फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सलमान और अरबाज एक-साथ स्पॉट हुए
सलमान खान भाई अरबाज खान के साथ फिल्म ‘पटना शुक्ला’ की स्क्रीनिंग से घर लौटते दिखे। ‘पटना शुक्ला’ फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान हैं। फिल्म की कहानी रोल नंबर स्कैम के इर्द- गिर्द घूमती नजर आती है।

मुंबई एयरपोर्ट पर सेलेब्स दिखे
जैकलीन फर्नांडीज आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। एक्ट्रेस लॉंग ओवरकोट जैकेट पहने स्पॉट हुईं। वरुण धवन भी वाइफ नताशा के साथ दिखाई दिए। बता दें, 18 फरवरी को वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वाइफ नताशा की प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। एक्टर ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- वी आर प्रेग्नेंट।

राजकुमार राव वाइफ के साथ कैजुअल लुक में नजर आए
राजकुमार राव वाइफ पत्रलेखा के साथ बांद्रा में दिखे। ये कपल बांद्रा के ‘रॉयल चाइना’ रेस्टोरेंट से बाहर आता स्पॉट किया गया। ये रेस्टोरेंट मुंबई के मशहूर रेस्टोरेंट में से एक है। महबूब स्टूडियो के अपोजिट में लोकेटेड इस रेस्टोरेंट में अक्सर फिल्म सेलिब्रिटीज को स्पॉट किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *