3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सलमान खान ने ईद के मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगाडोस डायरेक्ट करेंगे, जो इससे पहले ‘गजनी’, ‘हॉलीडे’ और ‘अकीरा’ जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्टर कर चुके है। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर होगे।
सलमान ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए यह कैप्शन लिखा।
बोले- इस ईद ‘BMCM’ और ‘मैदान’ देखो
गुरुवार को ईद के खास मौके पर सलमान ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म की अनाउंसमेंट की। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘इस ईद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ को देखो और अगली ईद ‘सिकंदर’ से आ कर मिलो.. आप सभी को ईद मुबारक।’
सलमान और साजिद ने पहली बार साथ में 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीत’ में साथ काम किया था। इसमें सलमान के अलावा सनी देओल, करिश्मा कपूर और तबु जैसे कलाकार थे।
नाडियाडवाला संग दे चुके हैं कई हिट फिल्में
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ सलमान ‘जुड़वा’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘किक’ समेत कई हिट फिल्में दे चुके हैं। वहीं ‘सिकंदर’ से पहले मुरुगाडोस और सलमान साथ में 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय हो’ पर भी काम कर चुके हैं। मुरुगाडोस उस फिल्म के राइटर थे।
10 साल में ईद पर रिलीज हुईं सलमान की 7 फिल्में
अब बात करें सलमान खान के ईद कनेक्शन की तो पिछले 10 साल में सिर्फ 2020 और 2022 में ईद पर सलमान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। 2015 से लेकर 2024 तक, सलमान खान की 7 फिल्में ईद के मौके पर रिलीज हुई हैं।
इनमें से सिर्फ 2021 में रिलीज हुई ‘राधे’ ही फ्लॉप रही। बाकी 2 फिल्में हिट रहीं और 2 फिल्मों ने एवरेज कमाई की। इसके अलावा सलमान की ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा। 90 करोड़ में बनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने दुनियाभर में 922.17 करोड़ का कलेक्शन किया था।