Salman Khan Brother Arbaaz Khan To Marriage Makeup Artist Shura Khan 24 December After Divorce With Malaika Arora

Arbaaz Khan Marriage: सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान को लेकर खबर आ रही है कि वो जल्द शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज खान मेकअप आर्टिस्ट शौर खान को डेट कर रहे हैं और शादी की प्लानिंग में हैं. 

शादी कर रहे अरबाज खान?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबकि, अरबाज खान 24 दिसंबर को एक बार फिर दूल्हा बनने जा रहे हैं. वो 24 दिसंबर को शौर खान के साथ शादी करने वाले हैं. इस शादी में फैमिली मेंबर्स और खास दोस्त ही शामिल होंगे. शादी मुंबई में ही होगी. शौरा और अरबाज की मुलाकात फिल्म Patna Shukla के सेट पर हुई थी. इसी के बाद से उनके बीच में प्यार हुआ.

मालूम हो कि अरबाज की शादी को लेकर अभी तक कुछ भी ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

अरबाज खान की इससे पहले एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा संग शादी हुई थी. मलाइका और अरबाज की शादी 12 दिसंबर 1998 में हुई थी. लेकिन उनका रिश्ता चल नहीं पाया. उन्होंने शादी के 19 साल बाद तलाक ले लिया. मलाइका और अरबाज को इस शादी से एक बेटा भी है.

मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज ने जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया. कुछ समय पहले ही अरबाज और जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपने ब्रेकअप की खबरों पर मुहर लगाई. जॉर्जिया ने ब्रेकअप के बारे में बताते हुए कहा था, ‘हम दोस्त थे. हम बहुत अच्छे दोस्त थे. उनके लिए मेरे दिल में हमेशा फीलिंग होगी. मलाइका संग अरबाज का रिश्ता कभी भी हमारे बीच में नहीं आया. मैं अब किसी की गर्लफ्रेंड कहलाना नहीं चाहती हूं. हम दोनों को पता था कि ये ज्यादा लंबा नहीं चलेगा. ये बहुत अलग था.’

कौन है शौरा खान?
बता दें कि शौरा खान बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट हैं. उन्होंने रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा के साथ क्लोजली काम किया है.

 

ये भी पढ़ें- Dunki Box Office Collection: ‘डंकी’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानिए-कितना रहेगा SRK की फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *