मुंबई: सलमान खान का मूड कब बिगड़ जाए कहना मुश्किल है। हाल ही में सलमान एक बार फिर उस समय भड़क उठे जब सोहेल खान के बर्थडे में पहुंचे सलमान की फोटो खींचने के लिए पैपराजी में होड़ मच गई। सलमान खान के कार से उतरते ही फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया जिससे सलमान खान बुरी तरह भड़क उठे। सलमान के इस गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में सलमान अपने पेरेंट्स के साथ वेन्यू से बाहर निकलते हुए नजर आए। सलमान को देखते ही कई फोटोग्राफर तस्वीरें खींचने के लिए उनकी कार के पास आ गए। ये देखकर सलमान खान गुस्से से तिलमिला उठे और अपनी कार में बैठने से पहले वे पैप्स को आंखे दिखाते हुए गुस्से में कहते नजर आए, ‘पीछे हटो सब।’ वैसे सोशल मीडिया पर फैंस ने सलमान खान के गुस्से को जायज बताते हुए उनका सपोर्ट किया है।