Salman Khan and Aamir Khan are competitor in proffession life said childhood friend Nasir Khan

Salman Khan and Aamir Khan Friendship: बॉलीवुड में तीन खान की बात हमेशा होती है जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का नाम शामिल है. सलमान खान और आमिर खान 80’s के दौर में दोस्त बने और उनके कॉमन फ्रेंड नासिर खान ने आमिर-सलमान के शुरुआती दिनों के रिश्ते के बारे में बताया. नासिर खान दिग्गज कॉमेडियन जॉनी वॉकर के बेटे हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में सलमान और आमिर की दोस्ती कैसी हुआ करती थी.

नासिर खान ने बताया कि वैसे तो वे साथ में घूमते-फिरते थे, क्रिकेट खेलते थे लेकिन जब फिल्मों की बात आती थी तो एक-दूसरे के कॉम्टीटर बन जाते थे. नासिर खान ने फिल्म अंदाज अपना-अपना (1993) को लेकर एक किस्सा शेयर किया जिसे हर फैंस को जानना चाहिए.

शुरुआती दिनों में कैसी थी सलमान खान और आमिर खान की दोस्ती? 

सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में नासिर खान ने सलमान खान और आमिर खान की दोस्ती पर बात की. नासिर बॉलीवुड एक्टर होने के साथ ही आमिर-सलमान के खास दोस्तों में एक हैं. नासिर दिवंगत एक्टर जॉनी वॉकर के बेटे हैं और सलमान-आमिर के बचपन के दोस्त भी हैं. जब नासिर से सलमान और आमिर के शुरुआती दिनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसपर बात की. नासिर ने कहा, ‘जब कयामत से कयामत रिलीज हो गई थी और मैंने प्यार किया रिलीज होने वाली थी तब हम सभी क्रिकेट खेलने जाते थे. उन दोनों के बीच ग्राउंड में कॉम्पटीशन नहीं होता था लेकिन फिल्म के सेट पर दोनों कॉम्पटीटर बन जाते थे.’


नासिर ने आगे कहा, ‘अंदाज अपना अपना के सेट पर मैं जाया करता था. मैंने देखा सलमान कहते थे जो हो गया वो सही है, चलो घर चलते हैं लेकिन आमिर कहते थे एक बार और करते हैं मुझे अच्छा शॉट देना है. सलमान और आमिर के काम करने का तरीका अलग-अलग है. ऐसा नहीं है कि वो अच्छे दोस्त नहीं हैं लेकिन वो प्रोफेशनली वो कोई समझौता नहीं करते थे. वो अपने-अपने तरीकों से ही काम करना पसंद करते थे.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 1994 में आई फिल्म अंदाज अपना-अपना कॉमर्शियल फ्लॉप थी लेकिन फिल्म को लोगों ने पसंद किया. फिल्म में आमिर खान और सलमान खान की दोस्ती को दिखाया गया जिसे देखकर लोगों ने काफी एन्जॉय किया. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप डिक्लेयर हुई थी.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने किया हैरान करने वाला खुलासा, बोलीं- ‘मेरा भाई रूम लॉक नहीं करता था फिर क्यों…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *