Salaar Success Party | सलार पार्ट 1: सीजफायर की सक्सेस पार्टी, ख़ुशी से झूमते नज़र आये प्रभास

Salaar Success Party, Prabhas, Prithviraj, Sukumaram

Loading

जीत के जश्न पर निर्माताओं ने आयोजित की एक छोटी बैश 
मुंबई: होम्बले फिल्म्स यकीनन भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े कंटेंट निर्माताओं में से एक है। ये अग्रणी प्रोडक्शन हाउस मुख्यधारा के दर्शकों के लिए कई तरह का कंटेंट लेकर आया है, जिसमें केजीएफ चैप्टर 1 और 2 के साथ कांतारा भी शामिल हैं। वहीं हाल ही में इस प्रोडक्शन हाउन ने ‘सलार पार्ट 1: सीजफायर’ की रिलीज के साथ अपनी काबिलियत एक बार फिर साबित की है। केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास नजर आए, जिसे दुनिया भर के प्रशंसकों और दर्शकों को प्यार और तारीफ हासिल हुआ और 21 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से इसने इतिहास लिखना शुरू कर दिया।

इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने भारत में 550 करोड़, विदेश में 153 करोड़ और दुनिया भर में 703 करोड़ का कलेक्शन किया है। (ऑल इंडिया हिंदी 177 करोड़ नेट और 208 करोड़ ग्रॉस)। फिल्म की भारी सफलता को देखते हुए, निर्माताओं ने हाल ही में एक इंटिमेट पार्टी होस्ट की जिसमें निर्माता, पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास, निर्देशक प्रशांत नील, पृथ्वीराज सुकुमारन, म्यूजिक कंपोजर रवि बसरूर और डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें

इस सफलता के जश्न की एक झलक साझा करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया 

फिल्म के बारे में बात करें तो, इसने फैन्स और ऑडियंस को पहले कभी न देखे गए विजुअल्स, जीवन भर में एक बार मिलने वाला सिनेमाई अनुभव और एक्शन से भरपूर ड्रामा दिया, जिसने उन्हें अपनी सीटों से बांधे रखा। हर किसी ने प्रभास के एक्शन अवतार, प्रशांत नील की कहानी और खानसार की दिलचस्प दुनिया की सराहना की, जो इसे प्रोडक्शन हाउस की एक इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की फिल्म बनाता है। इस फिल्म को आलोचकों के साथ-साथ दर्शकों से भी भरपूर प्यार मिला और यह साल 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। ये फिल्म सबसे बड़ी ग्लोबल ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी और इसे नॉन -ट्रेडिशनल इंटरनेशनल मार्केट्स से भी सराहना मिल रही है। वर्ल्ड वाइड मार्केट में शानदार प्रदर्शन के बाद, यह फिल्म जापान और लैटिन अमेरिका में धूम मचाने के लिए तैयार है और निर्माताओं ने जल्द ही एक भव्य रिलीज की योजना बनाई है।

फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शक बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘सलार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्व’ में कहानी के अगले पार्ट को जानने के लिए उत्सुक हैं। होम्बले फिल्म्स की सलार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं। वहीं, फिल्म विजय किरागांदुर द्वारा निर्मीत हैं। यह फिल्म अब सिनेमाघरों आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *