sakshi tanwar kahani ghar ghar ki fame parvati actress early and personal life became mother without wedding

TV Actress Early Life: सितारे बॉलीवुड के हों या टीवी इंडस्ट्री के, स्ट्रगल का सामना तो सभी फील्ड में करना पड़ता है. कई सितारे पहले से प्रीविलेज्ड होते हैं और कई लोगों का बचपन तो बिल्कुल लाचारी में गुजरता है. इनमें कुछ लोग वो भी होते हैं जिनके लिए एक बार एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद, रास्ते अपने-आप आसान होते चले जाते हैं. 

आज हम आपको छोटे पर्दे की ऐसी ही अदाकारा की कहानी बताने जा रहे हैं, जिनका ताल्लुक एक मिडल क्लास फैमिली से था. लेकिन अपनी अदाकारी से उन्होंने ऑडियंस के साथ-साथ छोटे पर्दे को भी अपना आदि बना लिया. इस एक्ट्रेस ने पार्वती के नाम से खूब फेम कमाया और घर-घर पहचानी गईं. राम कपूर के साथ इनकी जोड़ी कुछ ऐसी जची कि लोगों ने उन्हें रियल लाइफ कपल तक मान लिया.

सेल्स ट्रेनी का काम करती थीं एक्ट्रेस
राजस्थान के अल्वर में जन्मीं एक्ट्रेस साक्षी तंवर का ताल्लुक एक राजपूत खानदान से है. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय से स्कूली पढ़ाई और दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले एक्ट्रेस ने एक 5 स्टार होटल में बतौर सेल्स ट्रेनी काम किया. ग्रेजुएशन के बाद वे एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज और मास कम्युनिकेशन की तैयारी करने लगीं और इसी दौरान उनके हाथ एक सुनहरा मौका लगा.

कभी करती थीं सेल्स ट्रेनी का काम, फिर 'पार्वती' बनकर बटोरी वाहवाही! बिन ब्याहे ही बनीं मां, अब कहां है ये टीवी एक्ट्रेस?

इस शो से मिली पहचान
साक्षी ने 1998 में दूरदर्शन के फिल्मी सॉन्ग बेस्ड शो ‘अलबेला सुर मेला’ के लिए ऑडिशन दिया और वे एक प्रेजेंटर के तौर पर सिलेक्ट भी हो गईं. इसके बाद एक्ट्रेस को टीवी सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में पार्वती अग्रवाल का रोल मिला जिसने उन्हें घर-घर फेमस कर दिया. इसके बाद उन्होंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम कपूर के साथ प्रिया कपूर की भूमिका निभाई. इस शो में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.

Bade Achhe Lagte Hain · Season 2 Episode 3 · The Blind Date - Plex

टीवी, बॉलीवुड और ओटीटी पर किया काम
टीवी के अलावा साक्षी तंवर ने बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमाया. एक्ट्रेस साल 2016 की आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ में रेसलर महावीर सिंह फोगट की पत्नी दया कौर की भूमिका निभाई. इसके बाद वे मनोज बाजपेयी, नीना गुप्ता, ‘डायल 100’ में भी नजर आईं. टीवी और बॉलीवुड के बाद साक्षी ने ओटीटी पर भी कब्जा करने की कोशिश की. उन्होंने जी5 की सीरीज ‘करले तू भी मोब्बत’ से ओटीटी डेब्यू किया. इसके अलावा भी वे ‘द फाइनल कॉल’, ‘मिशन ओवर मार्स’ और ‘माई: अ मदर रेज’ जैसी सीरीज में दिखाई दीं.

Dangal (2016)

बिन ब्याहे कैसे मां बनीं साक्षी?
शानदार करियर और खूबसूरत अदाकारी के बावजूद साक्षी तंवर ने अपना घर नहीं बसाया. 51 साल की हो चुकी एक्ट्रेस ने आज तक शादी नहीं रचाई. हालांकि वे एक बेटी की मां जरूर बन गई हैं. दरअसल साल 2018 में साक्षी ने एक 9 महीने की बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम उन्होंने दित्या तंवर रखा है. एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ एक हैप्पी लाइफ गुजार रही हैं.

ये भी पढ़ें: जब अक्षय कुमार ने किया था हीरो बनने की ख्वाहिश का इजहार तो ऐसा था पिता का रिएक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *