Sainik Schools Admission Process know AISSEE exam details and selection process – सैनिक स्कूल में ऐसे मिलता है एडमिशन, जानें-सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में , Education News

ऐप पर पढ़ें

Sainik Schools Admission Process: हर माता-पिता का सपना होता है कि वे अपने बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करें। हालांकि देश में प्राइवेट स्कूलों की कोई कमी नहीं है, लेकिन सैनिक स्कूल जैसे कुछ शैक्षणिक संस्थान हैं, जो ज्यादातर माता – पिता की पहली पसंद है।  आइए ऐसे में विस्तार से जानते हैं कि सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने का क्या क्राइटेरिया है।

सबसे पहले बता दें, पहले सैनिक स्कूल केवल लड़कों के लिए होते थे, लेकिन अब, अब लड़कियों के लिए भी सैनिक स्कूल में एडमिशन लिए जा रहे हैं। वर्तमान में, भारत में 33 सैनिक स्कूल हैं, लेकिन हाल ही में, 2024 में 38 नए स्कूलों को मंजूरी दी गई है। सभी सैनिक स्कूलों के लिए एनरोलमेंट प्रक्रिया ऑल इंडिया  सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा (AISSEE) के माध्यम से होती है। जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट  aissee.nta.nic.in पर जाकर आवेदन करना होता है। वहीं जो माता- पिता अपने बच्चे का दाखिला सैनिक स्कूल में करवाना चाहते हैं, वे एडमिशन नोटिफिकेशन सैनिक स्कूल सोसायटी की साइट sainikschoolsociety.in पर भी चेक कर सकते हैं।

सैनिक स्कूल में दाखिला लेने से बच्चे को क्या फायदा मिलेगा?

अपने बच्चे को सैनिक स्कूल में दाखिला दिलवाने का मतलब ये है कि आप उन्हें अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। इसके साथ ही स्कूल अपने सिलेबस के अनुसार अनुशासन और ट्रेनिंग दी जाती है। सैनिक स्कूल के बच्चों को थल सेना, जल सेना और वायू सेना में भर्ती के लिए तैयार किया जाता है। वहीं इस स्कूल का लक्ष्य अपने छात्रों को बेहतर इंसान बनाना है जो अपने जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करना है।

इस स्कूल में दाखिले के लिए देनी होती है ये प्रवेश परीक्षा

सैनिक स्कूल भारतीय सशस्त्र बल कर्मियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। ज्यादातर सीटें आर्मी बैकग्राउंड के बच्चों के लिए  आरक्षित हैं, लेकिन, सिविलियन के बच्चे भी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से यहां एडमिशन ले सकते हैं।

जानें- प्रवेश परीक्षा के बारे में

सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने का पहला चरण ऑल इंडिया  सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा (AISSEE) परीक्षा है। इस परीक्षा के लिए पहले आवेदन फॉर्म भरना होता है। छात्रों को सैनिक स्कूल में दाखिला AISSEE 2024 की मेरिट लिस्ट और  प्राप्त रैंक के अनुसार ई-काउंसलिंग के आधार पर किया जाता है । रिजल्ट के बाद  ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *