Said- Satish Kaushik was very close to us; Actor appeared at the trailer launch event with brother Arbaaz Khan | सलमान खान हुए इमोशनल: बोले- सतीश कौशिक हमारे बहुत करीबी थे; एक्टर भाई अरबाज खान के साथ ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नजर आए

16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बीती रात सलमान खान ने ‘पटना शुक्ला’ की स्क्रीनिंग अटेंड की। इस इवेंट में उन्होंने दिवंगत एक्टर, डायरेक्टर सतीश कौशिक के बारे में जिक्र किया। बातचीत के दौरान एक्टर इमोशनल होते नजर आए।

सलमान खान भावुक होते दिखे
‘पटना शुक्ला’ फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान हैं। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आएंगे। ऐसे में स्क्रीनिंग के दौरान सलमान खान और अरबाज खान को साथ देखा गया। सलमान खान से सतीश कौशिक के बारे में पूछा गया। इस सवाल पर सलमान भावुक होते दिखे। उन्होंने कहा- सतीश जी हमारे बहुत करीबी थे। सबसे बड़ी बात ये है कि डेथ से पहले उन्होंने अपने सारे प्रोजेक्ट्स पूरे कर लिए थे। सतीश जी साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी दिखाई दिए थे।

सतीश कौशिक ने खान ब्रदर्स के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी
सतीश कौशिक ने 2022 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शूटिंग खत्म होने के बाद अरबाज खान और सलमान खान के साथ एक ग्रुप फोटो भी शेयर की थी। फोटो में वे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे।

विवेक बुडाकोटी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं
‘पटना शुक्ला’ में रवीना टंडन अहम भूमिका में दिखेंगी। उनके अलावा फिल्म में अनुष्का कौशिक, जतिन गोस्वामी, चंदन रॉय सान्याल और मानव विज बतौर एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म 29 मार्च को हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

ट्रेलर में क्या दिखाया गया है
ट्रेलर में रवीना वकील की भूमिका में नजर आई हैं। फिल्म में उनका नाम तनवी है। वो घर में आए मेहमानों को पकौड़े तलकर खिलाती हैं, तभी मेहमानों को ये पता चलता है कि वो वकील भी हैं। लेकिन वकालत में खुद को अभी तक साबित नहीं कर पाई हैं। अब तनवी को नया केस मिला है। उनके पास एक लड़की अपना केस लेकर आती है और कहती है कि वो एग्जाम में फेल हो गई है और अपनी एग्जॉम कॉपी रिचेक करवाना चाहती है। वो कहती है कि वो बीएससी थर्ड ईयर की स्टूडेंट है। एग्जाम तो बहुत अच्छा हुआ लेकिन रिजल्ट फेल आया। रवीना इस लड़की का केस लेती हैं। इस फिल्म में वो अन्याय से दबी आवाज को न्याय दिलाने का काम करेंगी। तनवी रोल नंबर स्कैम केस लड़ती नजर आएंगी। ये कहानी एक आम महिला की है, जो अपनी आसाधरण लड़ाई बड़े ही धैर्य के साथ लड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *