SA20-2024 Final; sec Vs dsg SUNRISERS EASTERN CAPE won Tom Abell | Tristan Stubbs | Marco Jansen | सनराइजर्स ने दूसरी बार जीता SA20: डरबन सुपर जायंट्स को 89 रन से हराया; एबेल-ट्रिस्टन स्टब्स की फिफ्टी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • SA20 2024 Final; Sec Vs Dsg SUNRISERS EASTERN CAPE Won Tom Abell | Tristan Stubbs | Marco Jansen

केप टाउन3 घंटे पहलेलेखक: बिक्रम प्रताप सिंह

  • कॉपी लिंक
फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 56 रन बनाए। - Dainik Bhaskar

फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 56 रन बनाए।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने साउथ अफ्रीकी लीग SA20 का लगातार दूसरा टाइटल जीत लिया है। टीम के फाइनल मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स को 89 रनों से हराया। सनराइजर्स की टीम लीग के पहले सीजन में भी चैंपियन बनी थी।

केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर शनिवार रात 205 रन का टारगेट कर रही डरबन सुपर जायंट्स 17 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले, सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बनाए।

टॉम एबेल (55 रन) प्लेयर ऑफ द मैच रहे। जबकि हेनरिक क्लासेन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

खराब रही सुपर जायंट्स की शुरुआत, डीकॉक नहीं चले
जवाबी पारी में डरबन सुपर जायंट्स की टीम बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गई। टीम की शुरुआत खराब रही और 5 रन के स्कोर पर कप्तान क्विंटन डीकॉक 3 रन बनाकर आउट हो गए। टीम की ओर से वायन मुल्डर ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। ड्वेन प्रीटोरियस ने 28 और जूनियर डाला ने 15 रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज नहीं चले।

गेंदबाजी में मार्को यानसेन को 5 विकेट मिले। डैनियल वॉराल और ऑटनल बार्थमैन को 2-2 सफलताएं मिली।

सनराइजर्स से एबेल और स्टब्स की फिफ्टी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही सनराइजर्स की ओर से नंबर-3 पर उतरे टॉम एबेल (55 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 56 रन) अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि ओपनर जॉर्डन हरमन और कप्तान ऐडन मार्करम ने 42-42 रन की पारियां खेलीं। डेविड मलान 6 रन ही बना सके।

केशव महाराज को 2 और रीस टॉप्ली को एक विकेट मिला।

सनराइजर्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।

सनराइजर्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।

प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स ईस्टर्न केप: जॉर्डन हरमन, डेविड मलान, टॉम एबेल, ऐडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसन, लियम डॉसन, साइमन हार्मर, ​​​​​​​डैनियल वॉराल और ऑटनल बार्थमैन।

डरबन सुपर जायंट्स: मैथ्यू ब्रीट्जकी, फॉफ डु प्लेसिस (विकेटकीपर), जेजे स्मट्स, भानुका राजपक्षे, हेनरिक क्लासन, ड्वेन प्रीटोरियस, वायन मुल्डर, केशव महाराज (कप्तान), रीस टॉप्ली, जूनियर डाला और नवीन-उल-हक।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *