केप टाउन3 घंटे पहलेलेखक: बिक्रम प्रताप सिंह
- कॉपी लिंक

आज साउथ अफ्रीका की SA20 लीग का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और डरबन सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर रात 9 बजे से होगा।
यह SA20 का दूसरा सीजन है। लीग के पहले सीजन में एडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ने खिताब जीता था। उनकी टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। वहीं, डरबन का यह पहला फाइनल है।
क्वालिफायर-1 में डरबन को हराकर ही सनराइजर्स फाइनल में पहुंचा था। वहीं, डरबन एलिमिनेटर में जोबर्ग सुपरकिंग्स हरा कर पहुंचा।
सनराइजर्स की टीम में बैलेंस
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ग्रुप स्टेज में सात जीत, दो हार के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहे। सनराइजर्स ने सभी डिपार्टमेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया। बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग में टीम ने एफर्ट दिखाया है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जॉर्डन हर्मन ने बनाए और ओटनील बार्टमैन टॉप विकेट टेकर रहे।
मैच से पहले टीम के बॉलिंग कोच डेल स्टेन ने कहा है कि वे टीम को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं।

हमे रेस्ट करने का समय मिला, मैच शानदार होगा – मार्करम
सनराइजर्स के कप्तान ऐडन मार्करम ने कहा, हमारे पास रेस्ट करने का पर्याप्त समय मिला। एनर्जी फिर से लाने के लिए हमने शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन भी रखा। पिछले साल हमने कप जीता है। मैच शानदार होगा और हम सभी उत्साहित हैं। हम अपना बेस्ट देंगे।
हेनरिक क्लासन डरबन के टॉप स्कोरर
डरबन के सुपर जाइंट्स ने SA20 के लीग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया और सात जीत और तीन हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहे। जेजे स्मट्स और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में बल्लेबाजी टीम की सबसे बड़ी ताकतों में से एक रही है।
वहीं, गेंदबाजी में जूनियर डाला बेहतरीन रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 4 मैच खेलते हुए 13 विकेट लिए हैं।

सीजन उतार-चढ़ाव से भरा रहा – महाराज
डरबन के कप्तान केशव महाराज ने कहा- हम फाइनल के लिए उत्साहित है। जोबर्ग सुपरकिंग्स पर जीत के बारे में हम अभी भी चर्चा कर रहे हैं। क्वालिफायर-2 की वो रात हमने शानदार प्रदर्शन किया। हमे फाइनल के लिए क्लेरिटी और गेमप्लान पर फोकस करना होगा। हमारा सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन आखिर में हम यहां तक पहुंच ही गए। उम्मीद है की फाइनल हम ही जीतेंगे।
पिच रिपोर्ट न्यूलैंड्स की सतह आमतौर पर गेंदबाजों को मदद करती है। यहां बॉलर्स और बैटर्स के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। एवरेज स्कोर 165 रन तक बन सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स ईस्टर्न केप: जॉर्डन हरमन, डेविड मालन, टॉम एबेल, ऐडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), पैट्रिक क्रूगर, लियाम डॉसन, मार्को यानसन, साइमन हार्मर, ओटनील बार्टमैन और डैनियल वरॉल।
डरबन सुपर जायंट्स: मैथ्यू ब्रीट्जकी, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, हेनरिक क्लासेन, जे जे स्मट्स, ड्वेन प्रिटोरियस, वियान मुल्डर, केशव महाराज (कप्तान), रीस टॉपली, जूनियर डाला और नवीन-उल-हक।