Rupali Ganguly to Charu Asopa And these tv celebs celebrated holi like this shared post

Holi 2024 : 25 मार्च को पूरे देश रंगों में रंगा हुआ है. आम से लेकर खास तक सभी होली का जश्न मना रहे हैं. हर तरफ रंग-गुलाल की चमक देखने को मिल रही है. टीवी सेलेब्स भी इस दिन को अपने-अपने अंदाज में मना रहे हैं. अनुपमा स्टारर रुपाली गांगुली से लेकर चारू असोपा तक टीवी के तमाम स्टार ने होली को बड़े अपने-अपने तरीके से जश्न मनाया है. 

रुपाली ने अनुपमा के सेट से शेयर किया वीडियो
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने अनुपमा को स्टार्स के साथ होली का सेलिब्रेशन किया है. वीडियो में एक्ट्रेस अनुपमा के गेटअप में नजर आ रही हैं. वहीं उनके साथ बा, पाखी और डिंपी भी रंगों को उड़ाती दिख रही हैं. 




चारू ने बेटी के साथ खेली फूलों की होली
टीवी एक्ट्रेस चारू अपोसा ने भी अपने बेटी के साथ होली का जश्न मनाया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी संग होली खेलते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में चारू बेटी जियाना संग फूलों से होली खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों मां बेटी व्हाइट घाघरें में ट्विनिंग करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ‘मेरी सबसे बेस्ट होली मेरी जान के साथ’.




केनवास पर पेंट कर मनाया होली का जश्न
टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा ने बड़े ही यूनिक स्टाइल में होली के रगों का यूज किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में ऐश्वर्या एक बोर्ड पर पेंट करती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- होली हमेशा से मेरा पसंदीदा त्यौहार रहा है. इस साल मैं न केवल रंगों से खेलूंगीं बल्कि मैं खुद से वादा करतीं हूं कि मैं कैनवास पर रंगों के प्रति अपने प्यार को फिर से जगाऊंगीं.  मुझे एहसास हुआ कि मेरा यह खास शौक मुझे हमेशा मुस्कुराने पर मजबूर कर देता है. आप कैसे मुस्कुराते हैं? 




आशी सिंह ने होली सॉन्ग पर यूं दिखाईं अदाएं 
इसके अलावा एक्ट्रेस आशी सिंह ने बड़े ही फिल्मी स्टाइल में होली सेलिब्रेशन किया है. एक्ट्रेस ने अपने डांस की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस वीडियो में आशी व्हाइट लहंगे में हाथों में गुलाल लगाए ‘जोगी जी’ गाने पर अदाएं दिखाती नजर आ रही है. 




इन स्टार्स के साथ ही श्रद्धा आर्या, राजीव अदातिया गुरमीत चौधरी, देबीना बेनर्जी , अर्चना गौतम समेत कई स्टार्स ने होली का जश्न मनाया है. 

यह भी पढ़ें: गुपचुप तरीके से बॉयफ्रेंड मैथियास बो की दुल्हन बनीं Taapsee Pannu ! उदयपुर में रचाई शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *