Rupali Ganguly Starrer Anupamaa Post Leap Shweta Tiwari Main Hoon Aparajita Costar To Enter Show

Anupamaa: अनुपमा शो हमेशा टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहता था लेकिन कुछ हफ्तों से इसने अपनी पोजिशन खो दी है. जी हां, शो अब टीआरपी टॉपर नहीं रहा. इस गिरावट की वजह समर का डेथ ट्रैक रहा है. जब से वह कहानी दिखाई गई, टीआरपी कम हो गई और अब मेकर्स टॉप पर आने के लिए शो में नया मोड़ लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

टीआरपी बढ़ाने के लिए ‘अनुपमा’ में होगी नए किरदारों की एंट्री

हाल ही में अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा. प्रोमो के अनुसार, अनुपमा अमेरिका पहुंच जाती है लेकिन वह देश में बिल्कुल अकेली होती है और यहां तक ​​कि उसका सामान भी खो जाता है. हालांकि, वह एक वेट्रेस के रूप में काम करना शुरू कर देती है और अनुज छोटी अनु के साथ उसी देश में रहता है. वह अब अनुपमा के साथ नहीं हैं. 

लीप के बाद नजर आएंगी ‘मैं हूं अपराजिता’ की ये फेम एक्ट्रेस!

हाल ही में दर्शकों ने निधि शाह उर्फ ​​किंजल को शो में वापसी करते देखा. उन्होंने खुलासा किया कि वह पिछली कहानी बताने के लिए लौटी हैं जिससे शो में लीप आएगा. दर्शकों ने हाल ही में ये भी देखा कि अनुपमा, किंजल, छोटी अनु और परी का एक्सीडेंट हो जाता है. छोटी अनु को जलन होती है क्योंकि अनुपमा परी को पकड़ती है, जिससे कार उसका कार से एक्सीडेंट हो जाता है.

 

शो में ये हादसा अब कहानी को बड़े लीप की ओर ले जाएगा. इस लीप के साथ ही दर्शक शो में कई नए किरदारों की एंट्री देखेंगे. हाल ही में खबर आई थी कि आभा भटनागर बड़ी हो चुकी जो कि छोटी अनु का किरदार निभाएंगी. छोटी अनु का किरदार निभाने वाली अस्मि देव ने अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और अब वह शो में नहीं हैं.

लीप के बाद अनुपमा में एंट्री करेंगी प्रिंसी प्रजापति?

रिपोर्ट के मुताबिक ऑरा के अलावा श्वेता तिवारी की ‘मैं हूं अपराजिता’ की को-स्टार प्रिंसी प्रजापति को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, अनुपमा में वह क्या भूमिका निभाएंगी, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि अभी अनुपमा में सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, आशीष मेहरोत्रा, निशि सक्सेना, कुंवर अमरजीत सिंह, अल्पना बुच, मुस्कान बामने, अधिक मेहता, अपरा मेहता, अश्लेषा सावंत और भी अन्य कलाकार हैं.

 

यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: परी को लेकर अनुपमा से मिलने पहुंचेगी किंजल, काव्या के सामने वनराज रखेगा ये बड़ी शर्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *