Rupali Ganguly Serial Anupamaa Spoiler Alert Upcoming Twist Anu Got Sweeping Job

Anupama Spoiler: टीवी के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो के आने वाले एपिसोड में अनुपमा के सामने कई चुनौतियां आने वाली हैं. अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनु को अमेरिका में पहली नौकरी मिल जाएगी. लेकिन उसे रेस्टोरेंट में किसी शेफ की नहीं बल्कि होटल में पोछा लगाने की जॉब मिलेगी. 

अमेरिका में अनुपमा को मिलेगा पोछा लगाने का काम

सीरियल अनुपमा के रविवार के लेटेस्ट एपिसोड का स्पॉयलर रिवील किया गया है. शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा एक रेस्टोरेंट में काम मांगने जाती हैं, जहां रेस्टोरेंट का मालिक उससे कहता है कि अगर उसे भीख मांगनी थी तो अमेरिका में क्यों आईं भारत में ही भीख मांग लेतीं. ऐसा सुनकर अनु बोलती हैं कि वह उससे भीख नहीं मांग रही, वह सिर्फ उससे काम मांग रही हैं. 

अनु के सामने आएगी ये चुनौतियां

अनुपमा की बात सुनकर रेस्टोरेंट का मालिक उससे पूछता है कि इससे पहले उसे कोई काम किया है? अनु बोलती है कि वह इससे पहले एक हाउसवाइफ थी और उसने खाना बनाने से लेकर साफ-सफाई तक का हर वो काम किया है जो एक मां करती है. रेस्टोरेंट का मालिक ऐसा सुनकर अनु को कहता है कि पोछा लगाने का काम कर लो. 

 

अब आने वाले एपिसोड में दर्शकों को दिखेगा कि अनुपमा अमेरिका में शेफ का नहीं बल्कि एक झाड़ू-पोछा लगाने का काम करेंगी. आगे पता चलेगा कि रेस्टोरेंट मालिक को अनु अपने काम से कैसे इंप्रेस करेगी. 

शाह हाउस में नरक हुई डिंपल की जिंदगी

एक तरफ जहां अनु अमेरिका में स्ट्रगल करेगी, वहीं दूसरी तरफ शाह निवास में वनराज और लीला मिलकर अपनी बहुओं का घर में रहना नरक कर देंगे. काव्या और डिंपल अपनी इस जिंदगी से काफी परेशान होती हुई दिख रही हैं. आने वाले एपिसोड में और भी ज्यादा ड्रामा देखने को मिलेगा. 

 

यह भी पढ़ें: Saba Ibrahim Birthday: ननद सबा इब्राहिम को बर्थडे विश करना भूल गईं दीपिका कक्कड़? पोस्ट कर लिख दी ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *