Rubina Dilaik shared video on Instagram announcing a new season of her YouTube series Kisine Bataya Nahi | शो ‘किसी ने बताया नहीं’ का नया सीजन होस्ट करेंगी रुबीना दिलैक? एक्ट्रेस बोलीं

Rubina Dilaik News: छोटी बहू में राधिका के किरदार के लिए मशहूर रुबिना दिलैक पिछले साल जुड़वां बेटियों की मां बनीं. उन्होंने और उनके पति अभिनव शुक्ला ने बेटियों का नाम जीवा और ऐधा रखा है. फिलहाल एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘चल भज्ज चलिये’ के प्रमोशन में बिजी थीं.

 ‘किसी ने बताया नहीं’ का नया सीजन होस्ट करेंगी रुबीना दिलैक?

 उन्होंने अब मदरहुड जर्नी पर अपने यूट्यूब शो के एक और सीज़न की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने शो ‘किसने बताया नहीं’ के एक और सीजन की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे यकीन है कि मेरी तरह ‘किसने बताया नहीं’ होगा कि मां बनने के लिए क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं.’


एक्ट्रेस ने कहा, ‘तो आइए मिलकर चर्चा करते हैं कुछ ऐसे चुनौतियों के बारे में जो एक मां ही बता सकती है केवल ‘किसी ने बताया नहीं: द मदरहुड जर्नी!’, जी हां, हम अपने यूट्यूब चैनल पर मां बनने के अनुभव के बारे में एक और सीज़न के साथ वापस आ गए हैं, इसलिए अगर आपने इसे अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है, तो अभी करें क्योंकि ये बेहद मजेदार होने वाला है और मेरे दिल के बहुत करीब है. इस सीजन के एपिसोड्स में आपको वो देखने को मिलेगा जो आप लोग कबसे देखना चाह रहे होंगे.’

बता दें कि रुबीना दिलैक ने एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी की है. रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला इन दिनों अपनी लाइफ का सबसे प्यारा फेज एंजॉय कर रहे हैं. टीवी की ये मोस्ट पॉपुलर कपल पिछले साल नवंबर में ही ट्विंस बेटियों के पैरेंट्स बने हैं. रुबीना दिलैक को ज़ी टीवी के शो छोटी बहू में अभिनय के लिए जाना जाता है. 

 

यह भी पढ़ें:  ‘हालत खराब हो गई थी…’, जब अंडरटेकर को उठाने पर अक्षय कुमार की टूट गई थी कमर, ऐसा हो गया था एक्टर का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *