Rss: Big Changes In Rashtriya Swayamsevak Sangh In Malwa Province, Kulkarni Is The New Campaigner Of Central R – Amar Ujala Hindi News Live

RSS: Big changes in Rashtriya Swayamsevak Sangh in Malwa province, Kulkarni is the new campaigner of central r

आरएसएस केे मालवा प्रांत में बढ़े बदलाव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


 नागपुर में आयोजित आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में मध्य क्षेत्र व  मालवा प्रांत को लेकर कई फैसले लिए गए है। अब तक मध्य क्षेत्र के प्रचारक की जिम्मेदारी संभाल रहे दीपक विस्पुते को अखिल भारतीय सह बौदि्धक प्रमुख बनाए गए है। दीपक के कार्यकाल में मध्य क्षेत्र में संघ का जमीनी नेटवर्क मजबूत हुआ। शाखाएं भी बढ़ी है।

 स्वप्निल  कुलकर्णी मध्य क्षेत्र के नए क्षेत्र प्रचारक बने है जबकि राजमोहन मालवा प्रांत के नए प्रांत प्रचारक होंगे। मालवा प्रांत के वर्तमान प्रचारक बलिराम को अखिल भारतीय सामाजिक सद्भाव प्रमुख बनाया गया है। इंदौर में विभाग प्रचारक रहे विमल गुप्ता अब मध्य भारत प्रांत के नए प्रांत प्रचारक बने है। इसके अलावा वर्तमान में मालवा प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित अब प्रज्ञा प्रवाह के संयोजक बनाए गए है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *