ऐप पर पढ़ें
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ऐसे 338 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है जिन पर लाइफटाइम बैन लगा दिया गया है। अब ये अभ्यर्थी ताउम्र आरएसएमएसएसबी की भर्ती परीक्षाओं में नहीं बैठ पाएंगे। चयन बोर्ड ने इन सभी अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक किए हैं। वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई सूची में अभ्यर्थी का नाम, उसका रोल नंबर, भर्ती परीक्षा का नाम और प्रतिबंधित किए जाने की वजह का जिक्र किया गया है। चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा, ‘300 से भी अधिक अभर्थियो को आरएसएमएसएसबी के एग्जाम्स से आजीवन डिबार यानी विवर्चित किया था। उनकी सूची हमारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उम्मीद है युवा सबक लेंगे और फर्जीवाड़े में नहीं फसेंगे, और सीधे चलेंगे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ अभर्थियों, जिन्होंने कूटराचित स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट सबमिट किया है की लिस्ट हमारे वेबसाइट पर अपलोड की है। उनसे निवेदन है की वो अगले कुछ दिनों में बोर्ड ऑफिस में वर्किंग डे पर आ कर अपना पक्ष रख सकते है, दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम सभी आवेदकों को फिर से याद दिला रहे हैं, आपने जो डिटेल्स अपने ऑनलाइन फॉर्म में भरी हैं आपको वोही रोल नंबर, उसी यूनिवर्सिटी की डिग्री, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में दिखानी होगी, यदि आपकी डिग्री की डिटेल्स आपके ऑनलाइन फॉर्म से मैच नहीं हुई, तो आपको सिर्फ नौकरी से ही हाथ नहीं धोना पड़ेगा बल्की डिबार एक्शन एवं पुलिस FIR यानी नए कानून के तहत हवालात जाने की तैयारी भी रखनी पड़ेगी। इसलिए सावधान रहें। दलालों के चंगुल में न फसें, सीधे चलें।