जयपुर: राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (RBSE) कक्षा 10 की परीक्षाएं आज यानी 7 मार्च से शुरू हो रही है जो की 30 मार्च तक चलेंगी। आरबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा (RBSE Class 10th Board Exam) पहले दिन अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी। परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना न भूले साथ ही बीएसईआर हॉल टिकट में दिए गए रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाए। देर से पहुंचने वाले छात्रों को एग्जाम सेंटर में एंट्री की इजाजत नहीं दी जाएगी।
राजस्थान बोर्ड:- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में सोमवार को जोधपुर के औसियां में दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आए। नकल का एक मामला सामने आया है। इन सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
(WhatsApp Channel) https://t.co/FEDmqwIb1P https://t.co/wHO9c3RzqO— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) March 5, 2024
आपको बता दें की राज्य में 12वीं क्लास के लिए परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 4 अप्रैल तक चलेंगी। आंकड़ों केर अनुसार राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स उपस्थित हो रहे है।
यह भी पढ़ें
कड़ी नज़र
वहीं बोर्ड सुप्रींटेंडेट / इंस्पेक्टर्स/ इनविजिलेटर्स की नियुक्ति करेगा और परीक्षा प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। राजस्थान में कक्षा 10 और कक्षा 12 की आरबीएसई 2024 परीक्षा डेटशीट की घोषणा करते हुए, बोर्ड ने स्टूडेंट्स और अन्य लोगों को किसी भी तरह की धोखाधड़ी और अनुचित साधनों के खिलाफ चेतावनी दी। इसमें कहा गया, ‘बोर्ड परीक्षाओं में गड़बड़ी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगा।’