RRR cinematographer KK Senthil’s wife Ruhi passes away | RRR के सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल की पत्नी रूही का निधन: मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुई मौत, तेलंगाना के KIMS अस्पताल से चल रहा था इलाज

44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाहुबली और RRR के सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल की पत्नी रूही का निधन हो गया। केके सेंथिल की पत्नी रूही उर्फ ​​रूहीनाज का निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुआ। रूही पेशे से योगा ट्रेनर थीं। रूही को हेल्थ से जुड़ी कई तरह की समस्या थी। उनका निधन तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित KIMS अस्पताल में हुआ। इसी अस्पताल में रूही का पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। एक रिप्रेंजेटेटिव का कहना है कि उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

सेंथिल की टीम ने एक बयान भी जारी किया जिसमें लिखा- सिनेमैटोग्राफर सेंथिल की पत्नी रूही गारू का गुरुवार की दोपहर 2 बजे निधन हो गया। अंतिम संस्कार शुक्रवार की सुबह 9 बजे महाप्रस्थानम, जुबली हिल्स में हुआ। उनके चाहने वालों ने रूही के निधन पर शोक व्यक्त किया। कुछ फैंस ने ‘बाहुबली’ के सेट पर प्रभास और अनुष्का शेट्टी के साथ रूही और सेंथिल की पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। रूही हैदराबाद डिवीजन के लिए भरत ठाकुर की योग क्लास की प्रमुख थीं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं।

सेंथिल और रूही की लव स्टोरी

जून 2009 में शादी के बाद सेंथिल और रूही के 2 बेटे हुए थे। रूही के बीमार होने पर हाल ही में सेंथिल ने पत्नी की देखभाल करने के लिए अपने काम से ब्रेक लिया था। दोनों की लव स्टोरी भी काफी अलग है। इनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। सेंथिल हैदराबाद के रहने वाले हैं, जबकि रूही मुंबई की रहने वाली थीं। शुरुआत में दोनों दोस्त थे, बाद में दोनों को प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद रूही भी सेंथिल के साथ हैदराबाद शिफ्ट हो गई थीं। वहां उन्होंने अपना खुद बिजनेस शुरू किया था।

सेंथिल ने एसएस राजामौली के साथ काम किया है

सेंथिल ने एसएस राजामौली के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। सेंथिल ने ‘आरआरआर’, ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’, ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’, ‘मगधीरा’, ‘अरुंधति’, ‘यमदोंगा’, ‘छत्रपति’, ‘ईगा’ और ‘सई’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक साथ काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *