आईपीएल 2024 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली। वह 52 गेंद पर तीन चौके और छह छक्के की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी के साथ ही सैमसन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पिछले पांच सीजन से वह अपने पहले आईपीएल मैच में 50+ का स्कोर बना रहे हैं। इनमें एक शतक भी शामिल है। इतना ही नहीं, सैमसन ने राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। सैमसन की पारी की मदद से राजस्थान ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 193 रन बनाए।
सैमसन आईपीएल 2020 से लेकर अब तक लगातार पांच सीजन के अपने पहले मैच में पांच 50+ के स्कोर बना चुके हैं। आईपीएल 2020 में सैमसन ने अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था और 32 गेंद में 74 रन बनाए थे। वहीं, 2021 आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने 63 गेंद पर 119 रन की पारी खेली थी। आईपीएल 2022 में सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच में 27 गेंद में 55 रन बनाए थे। वहीं, आईपीएल 2023 में हैदराबाद के खिलाफ ही अपने पहले मैच में 32 गेंद में 55 रन की पारी खेली थी। अब उन्होंने नाबाद 82 रन बनाकर अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखा है।
सैमसन 2020 के बाद से आईपीएल सीजन के अपने पहले मैच में
- 74(32) vs CSK, 2020
- 119(63) vs PBKS, 2021
- 55(27) vs SRH, 2022
- 55(32) vs SRH, 2023
- 82*(52) vs LSG, 2024
इतना ही नहीं सैमसन का यह राजस्थान के लिए 23वां 50+ का स्कोर था। इसके लिए उन्होंने 127 पारियां खेली हैं। इस मामले में उन्होंने बटलर और रहाणे की बराबरी की। बटलर और रहाणे के भी राजस्थान के लिए 23-23 50+ के स्कोर हैं। बटलर ने ऐसा 71 पारियों में किया है, जबकि रहाणे ने 99 पारियों में किया था। इनके बाद शेन वॉटसन का नंबर आता है। उन्होंने राजस्थान के लिए 81 पारियों में 16 50+ के स्कोर बनाए थे।
राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा 50+ के स्कोर
- 23: जोस बटलर (71 पारी)
- 23: अजिंक्य रहाणे (99 पारी)
- 23: संजू सैमसन (127 पारी)
- 16: शेन वॉटसन (81 पारी)
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत खराब रही थी। जोस बटलर 11 रन और यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सैमसन ने रियान पराग के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी निभाई। 142 के स्कोर पर राजस्थान को तीसरा झटका लगा। पराग अर्धशतक से चूक गए और 29 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए।
शिमरोन हेटमायर कुछ खास नहीं कर सके और पांच रन बनाकर आउट हुए। इस बीच सैमसन ने आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने जुरेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी निभाई। आखिरी पांच ओवर में राजस्थान ने 50 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। सैमसन ने अपनी 82 रन की पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए। वहीं, जुरेल ने 20 रन की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने दो विकेट लिए। वहीं, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।