Royal Enfield Bullet Military Silver variant launched at ₹1.79 lakh | रॉयल एनफील्ड बुलेट मिलिट्री सिल्वर वैरिएंट ₹1.79 लाख में लॉन्च: बाइक में टैंक पर हेंडमैड सिल्वर पिनस्ट्रिप्स, होंडा CB350 और जावा 42 से मुकाबला

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक बुलेट 350 को 2 नए कलर वैरिएंट मिलिट्री सिल्वर ब्लैक और मिलिट्री सिल्वर रेड के साथ लॉन्च किया है। दोनों वैरिएंट में फ्यूल टैंक पर सिल्वर कलर के पिनस्ट्रिप्स और मैटल से बना बुलेट 350 बैज दिया गया है।

ये पिनस्ट्रिप्स हाथ से पेंट किए जाते हैं। यह कॉस्मेटिक अपडेट रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के लुक को और अट्रेक्टिव बनाता है। बाइक में पहले से 5 अन्य रंग विकल्प – मिलिट्री रेड, मिलिट्री ब्लैक, स्टैंडर्ड ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक गोल्ड भी मिलते हैं।

नई बुलेट 350 को जे-सीरीज प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस पर कंपनी के दूसरे 350cc मॉडल जैसे- क्लासिक रीबॉर्न, मेटियोर और हंटर मार्केट में अवेलेबल हैं। भारत में बाइक का मुकाबला होंडा CB350 और जावा 42 जैसी बाइकों से होगा।

कंपनी ने सितंबर-2023 में चैन्नई में हुए इवेंट में न्यू जनरेशन बुलेट 350 को लॉन्च किया गया था।

कंपनी ने सितंबर-2023 में चैन्नई में हुए इवेंट में न्यू जनरेशन बुलेट 350 को लॉन्च किया गया था।

नया वैरिएंट पिनस्ट्रिप्स के साथ बुलेट 350 का सबसे सस्ता
नए वैरिएंट्स की कीमत 1.79 लाख रुपए रखी गई है। पिनस्ट्रिप्स के साथ कंपनी का ये सबसे सस्ता मॉडल है। इससे पहले पिनस्ट्रिप्स के साथ के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्टैंडर्ड वैरिएंट है, जो 1.97 लाख रुपए में गोल्डन पिनस्ट्रिप्स के साथ आता है।

बाइक 1.73 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में आती है, जिसके टॉप वैरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपए है। सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में नई पेंट स्कीम के अलावा कोई चेंजेस नहीं किया गया है।

न्यू-रॉयल एनफील्ड बुलेट 350: डिजाइन
न्यू जनरेशन बुलेट 350 में पुराने लुक को बरकरार रखते हुए नई हैलोजन हेडलाइट और टेललाइट दी गई है। हालांकि बाइक में कुछ बदलाव नजर आते हैं। इसमें फ्रेम, इंजन, सिंगल पीस सीट डिजाइन, आयताकार साइड बॉक्स और नया हैंडलबार शामिल हैं।

इसके रियर फेंडर थोड़ा छोटा और फ्रंट फेंडर को लंबा किया गया है। नई बुलेट में मैट और ग्लास ब्लैक फ्यूल टैंक एक नया तांबे और गोल्ड कलर का 3D बैज, क्रॉउन इनसिग्निया और कॉपर की पिनस्ट्रिपिंग नजर आती है। एक और बड़ा अपडेट पीशूटर एग्जॉस्ट मफलर है।

न्यू-रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 : परफॉर्मेंस
न्यू जनरेशन बुलेट 350 में जे-सीरीज का 349cc वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कंपनी की क्लासिक 350 और हंटर 350 में भी मिलता है। ये इंजन 20.17 hp की मैक्सिमम पावर और 27 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 : कंफर्ट फीचर और ब्रैकिंग
बाइक में कंफर्ट राइड के लिए फ्रंट में ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जार्बर दिए गए हैं। बाइक में 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील्स मिलते हैं, जिनमें ट्यूब वाले टायर लगे हैं। ये पुराने टायरों की तुलना में मोटे हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो मिड और टॉप वैरिएंट में डुअल-चैनल ABS के साथ 300mm का फ्रंट और 270mm का रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बेस वैरिएंट में सिंगल-चैनल ABS के साथ रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है।

फीचर्स की बात करें तो न्यू जनरेशन बुलेट में USB चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और एक सर्विस रिमाइंडर के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। अन्य मॉडल की तरह रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट के साथ सभी एक्सेसरीज और कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *