Royal challengers bengaluru batsman smashed six when his team needed 5 runs off the last ball jitesh sharma vidarbha t20 league

Jitesh Sharma Vidarbha T20 League: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा इस समय विदर्भ टी20 लीग में खेल रहे हैं. जितेश मास्टर्स ब्लास्टर्स टीम के कप्तान हैं. इस दौरान शुक्रवार को जितेश की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में भारत रेंजर्स से भिड़ी. उनकी टीम को आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरुरत थी. इसके बाद आरसीबी के इस बल्लेबाज ने अथर्व तायड़े की गेंद पर छक्का जड़कर नेको मास्टर्स ब्लास्टर्स को हारी हुई बाजी जिता दी.

आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का, फाइनल में पहुंची टीम

भारत रेंजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेको मास्टर्स के सामने बड़ा स्कोर खड़ा किया. कप्तान अथर्व तायड़े ने नाबाद 94 रन बनाए. इस पारी में तायड़े ने  7 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके बाद वरुण बिष्ट ने सिर्फ 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रनों की शानदार पारी खेली. इन दो धाकड़ बल्लेबाजों की वजह से टीम ने 20 ओवरों में 204 रन बना दिए.

लक्ष्य काफी बड़ा था. नेको मास्टर्स के बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. पहले विकट के लिए वेदांत डिघड़े और अध्यायन डागा ने 84 रन जोड़े. इसके बाद डागा और आर्यन मेश्राम ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े. दूसरा विकेट गिरने के बाद मैदान में जितेश आए. इसके बाद जितेश ने तीसरे विकेट के लिए मेश्राम के साथ 56 रनों की साझेदारी हुई. टीम को फिर आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे. लेकिन आखिरी ओवर में जितेश को चौथी गेंद पर स्ट्राइक मिला. तब टीम को 2 गेंदों में 5 रन चाहिए थे. जितेश ने 5वीं गेंद रन नहीं लिया. इसके बाद आखिरी गेंद पर जितेश ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी. इसी के साथ उनकी टीम विदर्भ टी20 लीग के फाइनल में पहुंच गई.

RCB के लिए चमके जितेश

जितेश ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया. जितेश ने 15 मैचों में 37.29 की औसत से 261 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 177 का रहा. जितेश ने टीम के लिए आखिरी ओवर में आकर कई मौकों पर शानदार बल्लेबाजी की. 17 साल बाद आरसीबी को ट्रॉफी जिताने में जितेश ने अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें-  

क्या दक्षिण अफ्रीका ने कभी नहीं जीती कोई ट्रॉफी? जानें ICC टूर्नामेंट में अब तक कैसा रहा हाल

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *