Roshni Songhare flight attendant & travel influencer died in Ahmedabad plane crash: कौन थीं रोशनी सोनघरे, जिसने प्लेन क्रैश में गंवाई जान, हजारों हैं फॉलोवर्स

Last Updated:

Roshni Songhare died in Ahmedabad plane crash: रोशनी सोनघारे फ्लाइट अटेंडेंट और एक ट्रैवल इंफ्लुएंसर भी थीं, जिनकी अहमदाबाद से लंदन जाने वाले एयर इंडिया विमान क्रैश में मृत्यु हो गई. उनके इंस्टाग्राम पर 71 हजार…और पढ़ें

कौन थीं रोशनी सोनघरे, जिसने प्लेन क्रैश में गंवाई जान, हजारों हैं फॉलोवर्स

कौन थी रोशनी सोनघरे?

हाइलाइट्स

  • एयर इंडिया प्लेन क्रैश में फ्लाइट अटेंडेंट रोशनी सोनघरे की मौत.
  • रोशनी एक ट्रैवल इंफ्लुएंसर भी थीं.
  • इस प्लेन क्रैश में 274 लोगों की जान चली गई, सिर्फ 1 यात्री बचा.

Who was Roshni Songhare: अहमदाबाद से लंदन जाने के लिए एयर इंडिया के विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, उसके कुछ ही मिनट बाद प्लेन क्रैश हो गया. इस भयानक हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. विमान में सवार सिर्फ 1 यात्री को छोड़कर सभी क्रू मेंबर, पायलट और 241 यात्रियों की जान चली गई. इतना ही नहीं, विमान के मेडिकल कॉलेज पर गिरने से कई अन्य लोगों की जान भी चली गई. अब तक 274 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. इस प्लेन क्रैश हादसे में जान गंवाने वालों की लिस्ट में एक नाम ऐसा भी शामिल है, जो अपनी जिंदगी के कुछ सुकून भरे पले बिताकर अपनी ड्यूटी पर वापस लौटी थीं. अपने जीवन के एक-एक पल को भरपूर जी रही थीं. वो नाम है क्रू मेंबर फ्लाइट अटेंडेंट रोशनी सोनघरे (Roshni Songhare). जानते हैं रोशनी सोनघरे के बारे में…

कौन थी रोशनी सोनघरे?
रोशनी सोनघरे एक ट्रैवल इंफ्लुएंसर थीं. उनका इंस्टाग्राम आइडिया sky_loves_her के नाम से था. इस अकाउंट पर उनके 71 हजार फॉलोवर्स थे और लगभग 1,071 पोस्ट उन्होंने किए थे, जिसमें ट्रैवल वीडियोज, उनके फोटोज शामिल हैं.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *