Roof suddenly collapsed during the wedding ceremony video goes viral on internet

[ad_1]

गांव की शादियों में एक अलग ही सादगी और अपनापन होता है. देसी गीत, ढोलक की थाप और रिश्तेदारों की हंसी-ठिठोली के बीच हर रस्म को पूरी शिद्दत से निभाया जाता है, लेकिन कई बार खुशियों के इस माहौल में अचानक ऐसा हादसा हो जाता है जो सबकी धड़कनें बढ़ा देता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है.

वीडियो में शादी की रस्में तो चल रही थीं, लेकिन देखते ही देखते माहौल हंसी-खुशी से चीख-पुकार में बदल गया जब शादी के मंडप वाली छत का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा और कई मेहमान सीधे नीचे जा गिरे. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई लेकिन जो मंजर कैमरे में कैद हुआ उसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है.

शादी की रस्मों के बीच भरभराकर गिरी छत

वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि एक देसी गांव में शादी की रस्में पूरी शिद्दत से चल रही हैं. दूल्हा-दुल्हन छत पर सजे मंडप में बैठे हैं. पास में महिलाएं बैठी हैं जो लोकगीत गा रही हैं. ढोलक बज रही हैं, चारों तरफ हंसी-ठिठोली का माहौल है. मेहमान भी छत पर जमा हैं और हर कोई शादी की खुशियों में डूबा है. तभी अचानक एक जोर की आवाज आती है और छत का एक हिस्सा धसकता है और वहां बैठे कई मेहमान सीधे नीचे के कमरे में जा गिरते हैं. अफरा-तफरी मच जाती है. रस्में बीच में रुक जाती हैं. महिलाएं चिल्लाने लगती हैं और बाकी मेहमान भागकर नीचे गिरे लोगों को देखने दौड़ पड़ते हैं.


नहीं हुआ भारी नुकसान

बताया जा रहा है कि छत कच्ची थी और ज्यादा भीड़ व वजन की वजह से उसका सहारा टूट गया. गनीमत ये रही कि जो लोग नीचे गिरे, उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई. कुछ लोगों को हल्की-फुल्की खरोंचें जरूर आईं लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. हादसे के बाद शादी में कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया. लेकिन जब सभी ने देखा कि सब ठीक हैं तो फिर से माहौल में थोड़ी राहत लौटी.

यह भी पढ़ें: इन्हें भी निबंध लिखना पड़ेगा… स्कूल की ड्रेस में थार चलाते दिखे बच्चे, वायरल रील देखकर आग बबूला हुए लोग

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को kumar_omkar_77 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…कैमरा वाला हर जगह पहुंच जाता है. एक और यूजर ने लिखा…किसी ने छींक दिया जिससे काम खराब हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कच्ची छत पर शादी कौन करता है भाई.

यह भी पढ़ें: प्रदर्शन कवर कर रही ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर को लगी पुलिस की गोली, कैमरे पर कैद हुई दर्दनाक घटना

.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *