Romario Shepherd | IPL-2024 MI Vs DC match report analysis; Rohit Sharma | Prithvi Shaw | Rishabh Pant | IPL-2024 में मुंबई की पहली जीत: दिल्ली लगातार दूसरा मैच हारी, शेफर्ड और कूट्जी जीत के हीरो

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Romario Shepherd | IPL 2024 MI Vs DC Match Report Analysis; Rohit Sharma | Prithvi Shaw | Rishabh Pant

मुंबई26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में पहली जीत हासिल की है। टीम ने इस सीजन के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 29 रन से हराया। मुंबई पॉइंट्स टेबल के 8वें नंबर पर आ गई है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स आखिरी पायदान पर है।

वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। मुंबई के रोमारियो शेफर्ड प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 10 बॉल पर 39 रन की पारी खेली और एक विकेट भी चटकाया।

शेफर्ड ने एक विकेट भी हासिल किया।

शेफर्ड ने एक विकेट भी हासिल किया।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस : रोहित ने 49 रन बनाए, शॉ-स्टब्स की फिफ्टी
मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में 32 रन बने। रोमारियो शेफर्ड (10 बॉल पर 39 रन) ने पारी का आखिरी ओवर डालने आए एनरिक नॉर्त्या की सभी 6 बॉल पर बाउंड्री जमाई। इनमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। टिम डेविड ने 21 बॉल पर 45 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 49 और ईशान किशन ने 42 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 33 बॉल पर 39 रन बनाए। अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए।

जवाबी पारी में दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ (40 बॉल पर 66 रन) ने अर्धशतक जमाया। जबकि ट्रिस्टन स्टब्स (25 बॉल पर 71 रन) ने भी फिफ्टी जमाई। अभिषेक पोरेल ने 31 बॉल पर 41 रन का योगदान दिया। जेराल्ड कूट्जी ने चार विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले। मुंबई के मैच विनर्स…

दिल्ली की हार के कारण

  • आखिरी 5 ओवर्स में खूब रन लुटाए दिल्ली के गेंदबाजों ने आखिरी के 5 ओवर्स में खराब गेंदबाजी की। मुंबई के बैटर्स ने इन ओवर्स में 96 रन बनाए। ऐसे में मुंबई की टीम 235 रन का बड़ा टारगेट सेट करने में कामयाब रही।
  • रन चेज में धीमी शुरुआत दिल्ली के ओपनर्स ने रन चेज में धीमी शुरुआत की। पृथ्वी शॉ और वॉर्नर की जोड़ी 22 बॉल पर 22 रन ही बना सकी। पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर 46/1 रहा।
  • लोअर-मिडिल ऑर्डर फेल रहा 144 पर तीन विकेट गंवाने के बाद आखिरी ओवर्स में दिल्ली का लोअर मिडिल ऑर्डर फेल रहा। कप्तान ऋषभ पंत 1, अक्षर पटेल 8 और ललित यादव 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कुशाग्र कुमार तो खाता भी नहीं खोल सके।

यहां से मैच रिपोर्ट…

मुंबई की ओर से तीन अर्धशतकीय साझेदारी
रोहित और ईशान किशन की जोड़ी ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 42 बॉल पर 80 रन की ओपनिंग साझेदारी की। बीच में हार्दिक पंड्या और टिम डेविड ने 60 और रोमारियो शेफर्ड और टिम डेविड ने नाबाद 53 रन की साझेदारी की।

रोहित और ईशान ने 42 बॉल पर 80 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

रोहित और ईशान ने 42 बॉल पर 80 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

शॉ-पोरेल के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप
जवाबी पारी में 22 रन पर वॉर्नर का विकेट गंवाने के बाद पृथ्वी शॉ ने अभिषेक पोरेल के साथ 49 बॉल पर 88 रन की पार्टनरशिप की। बाद में अभिषेक ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 34 और अक्षर-स्टब्स ने 16 बॉल पर 40 रन जुटाए।

दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ ने 66 रन बनाए।

दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ ने 66 रन बनाए।

पॉइंट्स टेबल: मुंबई 8वें नंबर पर आई, दिल्ली निचले पायदान पर
मुंबई की टीम इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के 8वें नंबर पर आ गई है, जबकि दिल्ली टेबल के सबसे निचले 10वें नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई ने 4 में से एक मैच जीतकर दो अंक हासिल किए हैं, जबकि दिल्ली ने 5 में से एक जीत के साथ 2 अंक ही कमाए हैं। टीम ने चार मैच गंवाए हैं।

कैप की रेस…

ऑरेंज कैप : स्टब्स टॉप-5 में शामिल
दिल्ली की ओर से नाबाद 71 रन बनाने वाले ट्रिस्टन स्टब्स ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 में शामिल हो गए हैं। इस रेस में बेंगलुरु के विराट कोहली सबसे आगे हैं। कोहली 5 मैच में 316 रन बना चुके हैं।

पर्पल कैप : खलील तीसरे और कूट्जी 5वें नंबर पर आए
दिल्ली की ओर से एक विकेट लेकर खलील अहमद पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि मुंबई की ओर से 4 विकेट चटकाने वाले जेराल्ड कूट्जी टॉप-5 में शामिल हो गए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला जेराल्ड कूट्जी और जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर : आकाश मधवाल।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, इशांत शर्मा, खलील अहमद, एनरिक नॉर्त्या।
इम्पैक्ट प्लेयर : कुमार कुशाग्र।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *