Rolls Royce Spectre luxury EV launched in India priced at Rs 7.5 crore check details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

रोल्स-रॉयस मोटर कार्स (Rolls-Royce Motor Cars) ने आधिकारिक तौर पर ब्रिटिश ऑटोमेकर की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश के रूप में स्पेक्टर को भारत में पेश किया है। रोल्स-रॉयस स्पेक्टर की कीमत ₹7.5 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो इसे देश में बिक्री पर सबसे महंगी ईवी है। स्पेक्टर एक इलेक्ट्रिक डुअल-डोर वाली कूप एसयूवी है। इसने 2022 में अपनी ग्लोबल शुरुआत की थी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ग्राहकों को झटका! आज से महंगी हुई मारुति सुजुकी की सभी कारें, जानिए अब पहले से कितना पैसा ज्यादा लगेगा

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर (Rolls-Royce Spectre) 2030 तक अपने सभी व्हीकल्स को ऑल-इलेक्ट्रिक करने के मोड में है। इलेक्ट्रिक कूप को पावर देने वाला 102 kWh बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज करने पर 530 किमी. (WLTP साइकिल) की रेंज का दावा करती है। मॉडल में दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं, जिसमें XL पर एक 577bhp की पावर और 900nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसका वजन 2,890 किलोग्राम है, लेकिन स्पेक्टर अभी भी 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

फैंटम कूप को ट्रिब्यूट

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर (Rolls-Royce Spectre) ब्रांड के ऑल-एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जिसे आर्किटेक्चर ऑफ लक्जरी कहा जाता है, जो नए फैंटम, घोस्ट और कलिनन मॉडल के साथ आता है। स्पेक्टर स्प्लिट हेडलैम्प्स के साथ फैंटम कूप को ट्रिब्यूट देते ‘रोल्स’ डिज़ाइन की कॉपी करती है। स्पेक्टर कार में नीचे स्थित हेडलैम्प्स के साथ अल्ट्रा-स्लिम एलईडी डीआरएल मिलते हैं।

केबिन में स्टारलाइट

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर के केबिन में स्टारलाइट लाइनर के साथ भव्यता झलकती है, जिसे अब रूफ के साथ-साथ डोर के पैड में भी शामिल किया गया है। डैशबोर्ड पर स्पेक्टर नेमप्लेट को 5,500 से ज्यादा स्टार-जैसी लाइट के ग्रुप का उपयोग करके रोशन किया गया है। रोल्स-रॉयस ने पूरी तरह से नई सीटों को एंटीग्रेट किया है। रियर की यूनिट को इंटीरियर बॉडी पैनल में एंटीग्रेट किया है।

लॉन्च के बारे में बात करते हुए रोल्स-रॉयस मोटर कार्स नई दिल्ली के डीलर प्रिंसिपल यदुर कपूर ने कहा कि हमें उत्तर भारत में रोल्स-रॉयस स्पेक्टर की शुरुआत का जश्न मनाते हुए खुशी हो रही है, जो रोल्स-रॉयस के इतिहास में सबसे प्रतीक्षित मॉडल है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं हो सकता है कि स्पेक्टर एक सच्ची रोल्स-रॉयस है।

धमाका! देश की नंबर-1 SUV हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च, कीमत ₹11 लाख से भी कम; 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *