Rojgar Mela in AKTU: for BTech MTech MCA MBA Employment fair 3 lakh minimum salary package – BTech समेत 7 कोर्स के लिए एकेटीयू में लगेगा रोजगार मेला, 3 लाख मिनिमम सैलरी पैकेज, Education News

ऐप पर पढ़ें

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश (एकेटीयू) 17 फरवरी को विशाल रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। इस मेले में सभी ब्रांचों के बीटेक छात्र, एमटेक, एमसीए, एमबीए, बी वोकेश्नल, बीफार्मा, एमफार्मा कोर्स के छात्रों को मौके मिलेंगे। एकेटीयू ने कहा है कि इस मेले में 50 से ज्यादा कंपनियों छात्रों को जॉब ऑफर करेंगी। कम से कम 3 लाख का पैकेज मिलेगा। रजिस्ट्रेशन खुले हुए हैं। रजिस्ट्रेशन की कोई फीस नहीं है।

एलयू में भी प्लेसमेंट ड्राइव

इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इसमें विप्रो व कैपजेमिनी कंपनी में नौकरी का मौका है। स्नातक व परास्नातक के छात्र 18 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। एलयू के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल की ओर से विप्रो व कैपजेमिनी कंपनी में नौकरी के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि विप्रो एचआर सर्विसेज कंपनी में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव पद पर 3.08 लाख प्रतिवर्ष पर नौकरी का मौका है। 

बीबीए, बीसीए, बी.कॉम, बीए, बीएचएम, बीजेएमसी के छात्र पात्र होंगे। https//forms.gle/oMyNoc3mL4A9LytW6 लिंक पर आवेदन कर सकते हैं। बीएससी गणित ऑनर्स, सांख्यिकी ऑनर्स, अर्थशास्त्रत्त् ऑनर्स, बीएससी कंप्यूटर साइंस और बीएससी आईटी के विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *