Rohtak Cricketer Shafali Verma T20 ranking Update | Haryana News | क्रिकेटर शेफाली वर्मा की T20 रैंकिंग सुधरी: विश्व की टॉप 16 महिला बल्लेबाजों में सुमार हुईं; एक पायदान की बढ़ोतरी

रोहतक9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
क्रिकेट प्लेयर शेफाली वर्मा। - Dainik Bhaskar

क्रिकेट प्लेयर शेफाली वर्मा।

रोहतक की रहने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर शेफाली वर्मा के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत T20 रैंकिंग में सुधार आया है। अब शेफाली वर्मा T20 में विश्व के 16 महिला बल्लेबाजों में शामिल हो गई हैं। उनकी रैंकिंग में एक पायदान का सुधार व बढ़ोतरी हुई है। पहले शेफाली वर्मा T20 क्रिकेट में महिला बल्लेबाजों में 17वें पायदान पर थीं। वहीं, अब उनकी रैंकिंग 16 हो गई है।

शेफाली वर्मा बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना हाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *