Rohit’s Post For Kulkarni | ‘मुंबईचा योद्धा…’, रोहित शर्मा ने धवल कुलकर्णी के लिए शेयर किया खास पोस्ट- देखें

Rohit Sharma Instagram Story for Dhawal Kulkarni

धवल कुलकर्णी और रोहित शर्मा (PIC Credit: Social Media)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: मुंबई ने विदर्भ (Mumbai vs Vidarbha) पर 169 रन से बड़ी जीतकर दर्ज कर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023-24) अपने नाम कर ली है। जिसके बाद लगातार हर कोई मुंबई टीम (Mumbai Team) को बधाई दे रहा है। इसी कड़ी में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुरुवार 14 मार्च को अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे मुंबई टीम के धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) की सराहना की।

दरअसल, कुलकर्णी ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का अंतिम मैच रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेला। जहां मुंबई ने विदर्भ को 169 रनों से हराकर टूर्नामेंट का 42वां खिताब अपने नाम किया। 35 साल के कुलकर्णी के शानदार प्रथम श्रेणी करियर का अंत बेहद शानदार और जीत के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में उन्होंने छह विकेट झटके। जिसमें दूसरी पारी में अंतिम विकेट भी शामिल था। जिसके बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट में धवल कुलकर्णी के योगदान की सराहना की। 

रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुलकर्णी की फोटो लगकर ‘मुंबईचा योद्धा’ (मुंबई का योद्धा) लिखा। रोहित और कुलकर्णी ने मुंबई का ड्रेसिंग रूम साझा किया है। जबकि दोनों घरेलू क्रिकेट में राज्य टीम के लिए दोनों एक ने साथ खेला है। 

जानकारी के लिए बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच मुंबई ने 169 रन से जीता। विदर्भ के सामने मुंबई ने 508 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भेदने में विदर्भ की टीम नाकाम रही। विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर (102) और हर्ष दुबे (65) ने हालांकि पूरे पहले सत्र में मुंबई के गेंदबाजों को परेशान किया। वहीं मुंबई के तनुष कोटियान ने 95 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *