Rohit Sharma Press Conference Update; India Vs South Africa Test Series | रोहित बोले- फाइनल की हार भूलकर आगे बढ़ना जरूरी: बल्लेबाजों के लिए साउथ अफ्रीका मुश्किल जगह, हमें बस यहां बड़ी जीत चाहिए

सेंचुरियन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। - Dainik Bhaskar

रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, वर्ल्ड कप फाइनल की हार को भूलकर आगे बढ़ना जरूरी है। उस हार के बाद पूरी टीम निराश थी।

भारतीय कप्तान पिछले महीने अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे। रोहित ने कहा- ‘हमने वर्ल्ड कप के लिए बहुत मेहनत की थी। 10 मैच में बहुत अच्छा किया। फाइनल में भी काफी चीजें अच्छी हुईं, लेकिन क्या गलत हुआ…क्या सही हुआ उस पर क्या कहें। आपको आगे बढ़ना होता है। बाहर से मुझे बहुत मदद मिली।’

एक साल के जवाब में रोहित ने कहा कि अगले 2 साल तक बल्लेबाज के तौर पर खेलने के बारे में मैं तैयार हूं, जब तक खेल सकता हूं। वहीं, केएल राहुल की पोजिशन पर कप्तान बोले- ‘केएल राहुल पर भरोसा है। वे चौथे, 5वें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। वह टेस्ट में विकेटकीपिंग कर सकते हैं। मुझे ये नहीं पता है कि वह कितने लंबे समय तक ऐसा कर पाते हैं।’

रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें…

  • शमी को बहुत मिस करेंगे, युवाओं के लिए चैलेंज आसान नहीं पिछले 5-7 साल में भारतीय तेज गेंदबाजों ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी को हम बहुत मिस करेंगे, लेकिन युवा उनकी जगह लेने की कोशिश करेंगे, हालांकि ये आसन नहीं होगा।
  • साउथ अफ्रीका में बैटर्स कभी सेट महसूस नहीं कर सकते जब भी आप बैटिंग करते हो, चाहे आप 100 पर खेल रहे हो या 70-80 पर खेल रहे हो, आपको ये याद रखना जरूरी है कि आप सेट नहीं हो। इंग्लैंड में भी कुछ इसी तरह की कंडीशंस रहती हैं। जो लड़के यहां पर खेले हैं, उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। लड़कों को समझना होगा कि आपकी क्या स्ट्रेंथ है। आपको रन बनाने के लिए भी देखना है, क्योंकि यहां रन ही जरूरी है।
  • प्लेयर्स देश के लिए ग्लोरी लाना चाहते हैं हमने साउथ अफ्रीका में कभी सीरीज जीती नहीं है। यहां जीतना इम्पॉर्टेंट होगा। मुझे नहीं लगता कि यहां जीतना वर्ल्ड कप की हार पर मरहम पट्टी होगी। क्योंकि वर्ल्ड कप तो वर्ल्ड कप ही है। इतनी मेहनत की तो कुछ तो चाहिए यार, लड़के हैं जिन्हें ग्लोरी लाना है कंट्री के लिए देश के लिए। हमारे पास सभी टूल है जीतने के लिए, हमारी कोशिश यही रहेगी कि फ्री हो कर खेले। सबको अच्छा करना है, सबको देश के लिए क्रिकेट खेलना है।
  • प्रसिद्ध-मुकेश में से किसी एक को ही मौका मिलेगा लास्ट टाइम जब हम यहां पर आए थे, तो हम जीत के करीब पहुंचे थे। मैंने राहुल भाई (कोच) और राहुल (विकेटकीपर) से बात की। राहुल ने पिछले टूर पर सेंचुरी लगाई थी। प्रसिद्ध और मुकेश ने अच्छा परफॉर्म किया है। सिराज और बुमराह भी हमारे पास हैं, हमें बस ये देखना है कि हमें स्विंग बॉलर चाहिए या सीम बॉलर। हम इसी बात को लेकर डिस्कस कर रहे हैं। पिच देखकर इस पर फैसला लेने वाले थे, लेकिन हम मौसम के कारण विकेट नहीं देख पाए।
  • खिलाड़ी टेस्ट खेलना चाहते हैं, क्योंकि यही सबसे मुश्किल फॉर्मेट मैंने सभी खिलाड़ियों की आंखों में पैशन देखा, प्लेयर्स टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। मैं बस यही चाहता हूं कि खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेले क्योंकि यही सबसे मुश्किल फॉर्मेट है और इसी से खिलाड़ियों की स्किल पता लगती है।

वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मिली करारी हार के बाद पहली बार मीडिया के सवालों का सामना कर रहे है। वे वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड में फैमली के साथ छुट्‌टियां मनाने चले गए थे और मीडिया से दूरी बना ली थी।

रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले यह फोटो पोस्ट की थी।

रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले यह फोटो पोस्ट की थी।

वे वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद विकेशन पर चले गए थे।

वे वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद विकेशन पर चले गए थे।

हेड-लाबुशेन की पारियों से हारा था भारत
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था। अहमदाबाद में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर ऑलआउट हो गई। 241 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ट्रैविस हेड ने 137 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। इससे पहले, मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके, जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले। ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

रोहित शर्मा से जुड़ी अन्य खबरें

रोहित का वर्ल्डकप फाइनल में हार के बाद पहला रिएक्शन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पहला रिएक्शन आया है। करीब 23-24 दिन बाद पहली बार रोहित कैमरे के सामने नजर आए। पूरी खबर

रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा में अब टी-20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रोहित वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही इस बारे में चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर से चर्चा कर चुके हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *