Rohit Sharma; India vs England Rajkot Test Moments | Sarfaraz Khan Dhruv Jurel | सरफराज आउट हुए तो रोहित ने गुस्से में कैप पटकी: सोशल मीडिया पर जडेजा ने मानी गलती, कप्तान को मिले दो जीवनदान; पहले दिन के मोमेंट्स

राजकोट12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है। गुरुवार को मैच के पहले दिन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए।

भारत के लिए बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया। डेब्यू में अर्धशतक जमाने वाले सरफराज दूसरे छोर पर मौजूद बल्लेबाज रवींद्र जडेजा के साथ कनफ्यूजन के चलते रनआउट हो गए। इसके लिए जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी गलती मानी और सरफराज के रनआउट पर खेद जताया।

रोहित शर्मा ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर शतक जमाया। रवींद्र जडेजा ने अपने होमग्राउंड पर सेंचुरी जमाकर तलवार वाला सेलिब्रेशन किया। खेल के पहले दिन के मोमेंट्स आगे देखिए…

1. कुंबले ने सरफराज को डेब्यू कैप दी
सरफराज को लिजेंडरी भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप सौंपी। इस मौके पर सरफराज खान के पिता भावुक हो गए। वे राजकोट में स्टेडियम में मौजूद थे।

कुंबले ने कैप सौपते हुए सरफराज से कहा, सरफराज, तुम जिस तरह से नेशनल टीम में एंट्री लेने में सफल हुए हो, उस पर मुझे वाकई गर्व है। मुझे यकीन है कि तुमने जो हासिल किया है उस पर तुम्हारे पिता और परिवार को बेहद गर्व होगा। मैं जानता हूं कि तुमने हमेशा कड़ी मेहनत की और कभी-कभी निराशा भी हाथ लगी, लेकिन इसके बावजूद आपने डोमेस्टिक सीजन में जो रन बनाए हैं, उसके लिए बधाई। मुझे यकीन है कि आज तुम बहुत सारी यादें बनाओगे। उम्मीद है कि यह एक लंबे करियर की शुरुआत है।

संयोग देखिए कि कुंबले भी टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली पारी में रन आउट हुए थे। अब सरफराज भी रन आउट हुए हैं।

सरफराज भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 311वें खिलाड़ी बने।

सरफराज भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 311वें खिलाड़ी बने।

2. जुरेल को कार्तिक ने दी डेब्यू कैप
भारत के लिए सरफराज के साथ ही ध्रुव जुरेल को भी डेब्यू करने का मौका मिला। जुरेल बतौर विकेटकीपर केएस भरत की जगह टीम में शामिल हुए। जुरेल को भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने डेब्यू कैप दी।

कार्तिक ने कैप सौपते हुए कहा- आपने अलग-अलग जर्सी में कई मैच खेले होंगे, (टी-20, वनडे), लेकिन सफेद जर्सी में देश को रिप्रेजेंट करना एक बड़ी बात है। यह क्रिकेट का सबसे मुश्किल फॉर्मेट है। बतौर प्लेयर अगर आप टेस्ट में अच्छा करते हैं, तो मन को संतुष्टि मिलती है। ऑल द बेस्ट।

जुरेल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 312वें खिलाड़ी बने।

जुरेल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 312वें खिलाड़ी बने।

3. कनफ्यूजन में आउट हुए सरफराज, रोहित को आया गुस्सा, जडेजा ने मानी गलती
रवींद्र जडेजा के साथ कनफ्यूजन के चलते सरफराज खान रनआउट हो गए। 82वें ओवर की पांचवी बॉल पर मिड ऑन की ओर शॉट खेलने के बाद जडेजा रन लेने के लिए आगे आए, वहीं, सरफराज भी दूसरे छोर से दौड़ पड़े। जडेजा ने देखा कि बॉल इंग्लैंड के फील्डर मार्क वुड के हाथों में आ गई। उन्होंने सरफराज को रन लेने के लिए मना किया, लेकिन जैसे ही सरफराज क्रीज की ओर वापस आ रहे थे, वुड ने डायरेक्ट थ्रो कर उन्हें रनआउट कर दिया।

सरफराज को रनआउट होता देख टीम के कप्तान रोहित शर्मा बहुत गुस्सा हुए। उन्होंने गुस्से में अपनी कैप पटक दी।

सरफराज खान 66 बॉल में 62 रन बना कर रनआउट हो गए।

सरफराज खान 66 बॉल में 62 रन बना कर रनआउट हो गए।

रोहित शर्मा ने गुस्से में कैप पटक दी।

रोहित शर्मा ने गुस्से में कैप पटक दी।

दिन के स्टंप्स के बाद जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी गलती मानी और सरफराज की गलती पर खेद जताया। जडेजा ने लिखा – सरफराज के लिए बुरा लगा, मैने ही गलत कॉल किया था। तुमने आज अच्छा खेला।

रवींद्र जडेजा की इंस्टाग्राम स्टोरी।

रवींद्र जडेजा की इंस्टाग्राम स्टोरी।

4. रोहित को मिले 2 जीवनदान
पहले दिन भारत के लिए शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को 2 जीवनदान मिले। पहला जीवनदान उन्हें जो रूट ने दिया। 13वें ओवर में टॉम हार्टले की आखिरी बॉल पर रूट ने रोहित का कैच ड्रॉप कर दिया। ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित ने स्वीप शॉट खेला, जिस पर उनके बैट का एज लगा। बॉल एज से लगकर पीछे गई जहां रूट तैनात थे। रूट ने कैच लेने में देरी कर दी और उनका कैच ड्रॉप कर दिया।

रोहित को पहला जीवनदान रूट ने 27 रन के निजी स्कोर पर दिया।

रोहित को पहला जीवनदान रूट ने 27 रन के निजी स्कोर पर दिया।

रोहित को दूसरा जीवनदान 47वें ओवर में मिला। रेयान अहमद के ओवर की तीसरी बॉल पर रोहित ने पीछे स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके पैड पर लगी। स्टंप के पीछे खड़े विकेटकीपर बेन फॉक्स और बॉलर रेहान की ओर से अपील हुई, लेकिन अंपायर कुमार धर्मसेना ने इसे नॉटआउट दिया। इंग्लैंड के प्लेयर्स ने भी रिव्यू लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

हालांकि बॉल पूरी हो जाने के बाद हॉकआई देखा गया, तो उसमें दिखा कि बॉल लेग स्टंप पर हिट हो रही थी और रोहित आउट थे। हालांकि इंग्लैंड के रिव्यू नहीं लेने से रोहित बच गए।

रोहित शर्मा को दूसरा जीवनदान 87 रन के निजी स्कोर पर मिला।

रोहित शर्मा को दूसरा जीवनदान 87 रन के निजी स्कोर पर मिला।

5. जडेजा ने किया दो बार तलवार सेलिब्रेशन
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हाफ सेंचुरी और सेंचुरी पूरी करने के बाद अपना आइकॉनिक स्वॉर्ड (तलवार) सेलिब्रेशन किया। जडेजा ने 44वें ओवर की दूसरी बॉल पर मार्क वुड लो फुल-टॉस पर मिड विकेट की ओर शॉट खेला और 1 रन लिया। इसी के साथ उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर बल्ले से स्वॉर्ड सेलिब्रेशन किया।

इसके बाद 99 के स्कोर पर उन्होंने 82वें ओवर की आखिरी बॉल पर सिंगल पूरा करके शतक लगाया और बल्ले को फिर तलवार की तरह घुमाया।

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया।

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *