स्पोर्ट्स डेस्क13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 473 रन बनाते हुए 255 रन की बढ़त बना ली है। कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन पर नाबाद हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (103 रन) और शुभमन गिल (110 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं, जबकि यशस्वी जायसवाल (57 रन), देवदत्त पडिक्कल (65 रन) और सरफराज खान (56 रन) ने अर्धशतक जमाए।
गिल ने चौका जमाकर शतक पूरा किया, इस पर उनके पिता लखविंदर सिंह स्टैंड पर खड़े होकर ताली बजाते दिखे। उनके अलावा, पडिक्कल ने छक्के के साथ करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया। साथ ही बेन स्टोक्स ने अपने ओवर की पहली बॉल पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया।
1. शुभमन ने चौका लगाकर शतक पूरा किया
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 110 रन की पारी खेली। उन्होंने चौका लगाकर शतक पूरा किया। 59वें ओवर में शुभमन ने इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर के सामने स्लॉग स्वीप खेलकर चौका लगाया और शतक पूरा किया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका चौथा शतक है।

शुभमन गिल ने कुछ इस प्रकार अपनी सेंचुरी सेलिब्रेट की।
2. स्टैंड पर खड़े होकर सेलिब्रेट करते दिखे गिल के पिता
शुभमन गिल के शतक लगाने पर मैच देखने आए उनके पिता लखविंदर सिंह ने सेंचुरी सेलिब्रेट की। चौका लगाते ही गिल के सेंचुरी पूरी करने पर उनके पिता खड़े हो गए और बेटे की अचीवमेंट पर ताली बजाई।

बेटे के शतक पर ताली बजाते गिल के पिता लखविंदर सिंह।
3. स्टोक्स ने सीरीज में पहली बार गेंदबाजी की और रोहित को बोल्ड किया
दूसरे सेशन के दूसरे ही ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए। उन्हें सीरीज में पहला ही ओवर डाल रहे इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने पहली ही बॉल पर बोल्ड कर दिया। रोहित ने 162 बॉल पर 103 रन बनाए। इस पारी में 13 चौके और 3 सिक्स शामिल रहे।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पहली बॉल पर रोहित शर्मा को बोल्ड किया। रोहित 103 रन बनाकर आउट हुए।
4. एंडरसन ने गिल को बोल्ड किया
शुभमन गिल भी रोहित शर्मा के बाद आउट हो गए, उन्हें जेम्स एंडरसन ने बोल्ड किया। एंडरसन ने गुड लेंथ पर इन-स्विंगिंग बॉल फेंकी, शुभमन डिफेंस करने गए, लेकिन बोल्ड हो गए। उन्होंने 150 बॉल पर 110 रन बनाए। इस पारी में 12 चौके और 5 सिक्स शामिल रहे।

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया। गिल 110 रन बनाकर आउट हुए।
5. डेब्यू मैच में देवदत्त पडिक्कल ने छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया
डेब्यू मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने शोएब बशीर की बॉल पर सिक्स लगाकर करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 87वें ओवर की पहली बॉल छक्का जमाया। पडिक्कल ने 83 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 103 बॉल पर 65 रन की पारी खेली। इस पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

देवदत्त पडिक्कल ने 65 रन की पारी खेली।