9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सोमवार रात 59 साल के फेमस टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो पैनक्रियाज से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे। ऋतुराज का आखिरी टीवी शो ‘अनुपमा’ था। शो में वो उस रेस्टोरेंट के ओनर यशपाल का रोल प्ले कर रहे थे जिसमें अनुपमा काम करती हैं।
शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, ऋतुराज के निधन के बाद से सदमे में हैं। उन्होंने अपनी फीलिंग्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

टीवी शो अनुपमा में ऋतुराज उसी रेस्टोरेंट के ओनर का रोल प्ले कर रहे थे जहां अनुपमा काम करती हैं।
आपकी तारीफ मेरे लिए रिपोर्ट कार्ड की तरह थीं: रुपाली
एक पोस्ट शेयर करते हुए रुपाली ने लिखा, ‘आपके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। जैसे एक एक्साइटेड स्टूडेंट को एक टीचर से अपना फेवरेट सब्जेक्ट सीखने को मिला… जिसने बाकी लोगों को भी सिखाया है… (उनसे सीखकर) मुझे बहुत खुशी हुई।
आपने कहा था कि आपने मेरा काम देखा है… और फिर भी मैं अपना काम आपके सामने साबित करना चाहती थी। मैं टीवी के उन दिग्गजों में से एक के साथ खड़ी होकर फ्रेम में जगह बना सकी, जिन्हें मैंने बड़े होते हुए देखा है। हमारे हर सीन के बाद आपकी मुस्कान और प्रोत्साहित करने वाले आपके शब्द मेरे लिए एक रिपोर्ट कार्ड की तरह थे।’

‘सोचा नहीं था ये तस्वीरें यादों के रूप में रह जाएंगी’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘आपके मुंह से तारीफ सुनकर मैं रोमांचित हो जाती थी.. लेकिन (आपसे) सीखने के लिए अभी भी बहुत कुछ बाकी था सर। आपकी ये तस्वीरें मैंने तब ली थीं जब आपने शेफ की कैप पहनी थी… मैं इसे आपको भेजने में देर कर रही थी… लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सिर्फ यादों के रूप में रह जाएंगी।
आपकी जीवन की कहानियां, सेसं ऑफ ह्यूमर, वर्ल्ड सिनेमा के बारे में अपार ज्ञान और आपकी प्रतिभा को हमेशा याद किया जाएगा। अनुपमा के लिए यशपाल सर बनने के लिए धन्यवाद… उन शब्दों के लिए धन्यवाद जिन्होंने अमिट छाप छोड़ी। ओम शांति।’

एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने भी ऋतुराज के साथ जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।
सेट पर वो हमारे लिए मेंटॉर की तरह थे: स्नेहा वाघ
वहीं 2009 में रिलीज हुए टीवी शो ‘ज्योति’ में ऋतुराज के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने भी एक्टर को याद करते हुए स्टेटमेंट दिया है। स्नेहा ने कहा, ‘कुछ दिन पहले ही मेरे पहले टीवी शो ‘ज्योति’ को 15 साल पूरे हुए हैं और आज ऋतुराज जी के निधन की इस खबर ने मुझे बड़ा शॉक दिया है।
मुझे याद है कि शो के सेट पर वो हमें बच्चों की तरह मेंटॉर किया करते थे। उन्होंने शो में बहुत ही अहम रोल प्ले किया था। वो सेट पर हमेशा ही हंसी-मजाक के मूड में रहते थे। इन दिनों वो कई ओटीटी शो और फिल्मों में नजर आ रहे थे और अच्छा काम कर रहे थे। काश वो अपनी हेल्थ का भी अच्छे से ख्याल रखते।’ बता दें कि ‘ज्योति’, स्नेहा का डेब्यू शो था।

इससे पहले अरशद वारसी ने भी ट्वीट कर ऋतुराज के निधन पर दुख जताया था।
अरशद वारसी और विवेक अग्निहोत्री ने भी जताया दुख
इससे पहले ऋतुराज के निधन पर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट कर दुख जताया था। अरशद ने बताया कि वो और ऋतुराज एक ही बिल्डिंग में रहते थे।
1989 में शुरू किया था एक्टिंग करियर
ऋतुराज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में रिलीज हुई एक टेली फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने मशहूर टीवी शो ‘तोल मोल के बोल’ होस्ट किया। इसके अलावा वो ‘ज्योति’, ‘CID’, ‘अदालत’, ‘दिया और बाती हम’ समेत कई टीवी शोज में नजर आए। रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ उनका आखिरी शो था।

थिएटर के दिनों में ऋतुराज, शाहरुख खान के सीनियर थे।
टीवी के अलावा ऋतुराज ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘यारियां’ जैसी फिल्मों में और ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘बंदिश बैंडिट्स’ और ‘मेड इन हेवन’ जैसे वेब शोज में भी काम किया। इसके अलावा ऋतुराज दिल्ली में बैरी जॉन के थियेटर ग्रुप का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था। थिएटर में ऋतुराज, शाहरुख के सीनियर थे।
इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
अनुपमा फेम टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन:59 की उम्र में आया हार्टअटैक, अरशद वारसी बोले-हमने कमाल का एक्टर खो दिया

फेमस टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। 59 साल के ऋतुराज को बीती रात हार्ट अटैक आया। वो पैनक्रियाज से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…