Riteish Deshmukh Raid 2 | अजय देवगन की ‘रेड-2’ में हुई रितेश देशमुख की एंट्री, विलेन बनकर मचाएंगे आतंक!

अजय देवगन की ‘रेड-2’ में हुई रितेश देशमुख की एंट्री, विलेन बनकर मचाएंगे आतंक!

Loading

मुंबई: साल 2018 में आई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल कंफर्म हो चुका है। इस फिल्म में अजय देवगन और वाणी कपूर लीड रोल में नजरआएंगे। कुछ दिन पहले ही खबर सामने आई थी कि इस बार अजय के साथ इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर ने ले ली है और अब फिल्म के विलेन का नाम भी सामने आ गया है। खबर है कि इस फिल्म रितेश देशमुख की बतौर विलेन एंट्री हो चुकी है। खबरों के मुताबिक रितेश देशमुख इस फिल्म में अजय देवगन के सामने विलेन बने नजर आएंगे। रितेश देशमुख और अजय देवगन पहली बार एक साथ इंटेंस रोल में मौजूद होंगे।

यह भी पढ़ें

 फिल्म ‘रेड 2’  टी-सीरीज के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। प्रोडक्शन हाउस ने अपने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, ‘टकराव के लिए तैयार हो जाइए। खलनायक की भूमिका में रितेश देशमुख का स्वागत है!’ इस पोस्ट पर रितेश के फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और खुशी जाहिर कर रहे हैं।

‘रेड 2’ में अजय और रितेश के बीच जबरदस्त टक्कर होगी और उनकी लड़ाई देखने लायक होगी। फिल्म में अजय उर्फ आईआरएस अधिकारी अमर पटनायक का अगला निशाना रितेश होंगे। निर्देशक राजकुमार गुप्ता की इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म को मुंबई के अलावा दिल्ली ,उत्तर प्रदेश और राजस्थान में फिल्माया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *