Rishabh Pant To Attend IPL Auction In Dubai Gautam Gambhir Akash Ambani

Rishabh Pant In IPL Auction: आईपीएल 2024 के लिए आज होने वाले ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी नजर आने वाले हैं. वह दुबई पहुंच चुके हैं. दुबई के कोका कोला एरिना में ही यह ऑक्शन होना है.

ऋषभ पंत पहले ऐसे वर्तमान कप्तान होंगे जो ऑक्शन हॉल में बैठे हुए नजर आएंगे. इससे पहले कभी भी फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में अपने कप्तान को नहीं भेजा है. दिल्ली कैपिटल्स अब इस सिलसिले को तोड़ती नजर आ रही है.

ऑक्शन प्लानिंग का हिस्सा रहे हैं पंत
क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग के साथ ऑक्शन हॉल में बैठे नजर आएंगे. ऑक्शन हॉल में उनकी मौजूदगी की जानकारी दिल्ली कैपिटल्स ऑनरशिप ग्रुप के एक सदस्य की ओर से दी गई है. इस सदस्य ने यह भी बताया है कि आईपीएल 2024 में ऋषभ ही टीम की कप्तानी संभालेंगे.

सूत्र ने यह भी बताया है कि ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से दिल्ली कैपिटल्स की ऑक्शन प्लानिंग का भी अहम हिस्सा रहे हैं. वह कोच पोंटिंग के साथ फ्रेंचाइजी की लगभग हर मीटिंग में शामिल हुए हैं.

एक साल से क्रिकेट के मैदान से दूरी
ऋषभ पंत पिछले साल के आखिरी में कार हादसे में बुरी तरह चोटिल हो गए थे. वह मौत के मुंह से बाल-बाल बचे थे. तभी से वह क्रिकेट के मैदान से दूरी बनाए हुए हैं. इस साल की शुरुआत में उनकी कुछ सर्जरी हुई थी और फिर अब तक उनका रिहैब प्रोग्राम जारी है. माना जा रहा है कि फरवरी के आखिरी हफ्ते तक वह अपनी मैच फिटनेस हासिल कर लेंगे. 

ऑक्शन हॉल में दिखेंगे ये बड़े चेहरे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर भी दुबई पहुंच चुके हैं. उन्होंने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर की भूमिका संभाली है. इससे पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स में यह भूमिका निभा रहे थे. मुंबई इंडियंस से आकाश अंबानी, पंजाब किंग्स से नेस वाडिया, नाइट राइडर्स से जय महता भी दुबई पहुंच गए हैं. इन बड़े चेहरों के साथ ही अन्य फ्रेंचाइजी मालिक भी इस ऑक्शन में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें…

IPL 2024 Auction: 332 खिलाड़ी.. 10 फ्रेंचाइजी.. और 262.95 करोड़ का पर्स, जानें आज होने वाले ऑक्शन की A टू Z डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *