Rishabh Pant MS Dhoni Play Tennis In Dubai After IPL 2024 Auction

IPL 2024 Auction: दुबई में IPL 2024 के लिए मंगलवार को हुए ऑक्शन के बाद भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज टेनिस कोर्ट में नजर आए. यहां एमएस धोनी और ऋषभ पंत को हाथ में टेनिस रेकेट लिए एक-दूसरे के खिलाफ मैदान संभालते हुए देखा गया. इस नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में ऋषभ पंत के एक जोरदार शॉट पर एमएस धोनी आश्चर्यचकित होते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान फैंस भी यह शॉट देखकर शोर मचाते दिखाई दे रहे हैं.

दोनों ही दिग्गज अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ ऑक्शन के लिए दुबई आए हुए थे. ऋषभ पंत तो इस दौरान ऑक्शन हॉल में भी दिखाई दिए. वह दिल्ली कैपिटल्स की टेबल पर बैठकर खिलाड़ियों के लिए बोली लगा रहे थे. हालांकि एमएस धोनी ऑक्शन हॉल में नजर नहीं आए.

दिल्ली कैपिटल्स की ऑक्शन स्ट्रेटजी में शामिल थे पंत
ऋषभ पंत भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं लेकिन वह दिल्ली कैपिटल्स की ऑक्शन स्ट्रेटजी का अहम हिस्सा थे. वह फ्रेंचाइजी की हर मीटिंग और प्लानिंग में मौजूद रहे थे. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन के दौरान भी उपस्थित रहने के लिए कहा था. दिल्ली ने इस ऑक्शन में भारतीय अनकैप्ड क्रिकेटर कुमार कुशाग्र (7.20 करोड़) पर सबसे बड़ा दांव लगाया. इस फ्रेंचाइजी ने जाय रिचर्डसन (5 करोड़) और हैरी ब्रूक (4 करोड़) को भी अपने पाले में करने में कामयाबी हासिल की.

धोनी की टीम ने चुने दमदार खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के हर फैसले में तो एमएस धोनी की भूमिका होती ही है, ऐसे में ऑक्शन तक वह अपनी फ्रेंचाइजी के साथ खिलाड़ियों को लेकर रणनीति बनाते रहे. चेन्नई ने इस बार ऑक्शन में डेरिल मिचेल (14 करोड़), समीर रिजवी (8.40 करोड़) और शार्दुल ठाकुर (4 करोड़) पर बड़े दांव लगाते हुए इन्हें अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया. इस फ्रेंचाइजी ने रचिन रवींद्र को भी महज 1.80 करोड़ में खरीदकर अपनी स्क्वाड को मजबूती दी है.

यह भी पढ़ें…

KKR Team Analysis: विकेटकीपर बल्लेबाज का अच्छा विकल्प नहीं तलाश सकी केकेआर, जानें टीम की ताकत और कमजोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *