Rishabh Pant Gill and Rahul back to pavilion after wrap from Beckenham in India vs India a Intra squad match

India Intra-Squad Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया 7 जून से इंग्लैंड पहुंच कर प्रैक्टिस कर रही है. इससे पहले भारत की ए टीम और इंग्लैंड लॉयंस के बीच टेस्ट मैच खेले गए. वहीं अब इंडिया और इंडिया-ए के बीच इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला जा रहा है. आज इस मैच का तीसरा दिन था, लेकिन तीसरे दिन ही इस खेल को समाप्त कर दिया गया है.

क्या रहा भारत के मैच का हाल?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस इंट्रा-स्क्वाड मैच को मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग से दूर रखा है. बीसीसीआई का इस मुकाबले को लेकर कहना है कि ये कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं है और ये केवल खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए करवाया जा रहा है. इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी बीसीसीआई की तरफ से सोशल मीडिया के जरिए दी जा रही है.

बीसीसीआई ने इस इंट्रा-स्क्वाड मैच के तीसरे दिन का अपडेट शेयर किया है. आमतौर पर टेस्ट मैच पांच दिन का खेला जाता है, लेकिन इस इंट्रा-स्क्वाड मैच को तीन दिन में ही खत्म कर दिया गया है. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि बेकेनहम में खेला जा रहा टेस्ट मैच अब समाप्त हुआ. इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि ये मैच 13 जून से 16 जून के बीच चार दिनों तक खेला जाएगा, लेकिन तीन दिन में ही ये खेल समाप्त हो गया है.

गिल-राहुल ने लगाए अर्धशतक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने केवल पहले दिन ही खेल के बारे में बताया था, जिसमें जानकारी दी गई थी कि केएल राहुल और कप्तान सुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया है. वहीं शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाए हैं. इसके बाद बोर्ड ने केवल मैच के फोटो ही शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने भी बॉलिंग की है. इस मैच के खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी वापस पैवेलियन लौटते भी दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें

IND VS ENG: इंग्लैंड सीरीज से पहले शुभमन गिल ने बताया पूरा प्लान, टीम कल्चर को लेकर शेयर किया रोडमैप

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *