Rishabh Pant Fined; Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders IPL Match | पंत पर लगातार दूसरे मैच में जुर्माना लगा: स्लो ओवर रेट के लिए 24 लाख का फाइन; CSK के खिलाफ भी मिली थी सजा

स्पोर्ट्स डेस्क13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर दूसरा जुर्माना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद लगा है। - Dainik Bhaskar

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर दूसरा जुर्माना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद लगा है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत पर लगातार दूसरे मैच में जुर्माना लगा है। उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया। इसके लिए उन पर 24 लाख रुपए का फाइन लगाया गया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

इससे पहले, चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ हुए पिछले मैच में भी वे स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए थे। लेकिन सीजन की पहली गलती होने की वजह से 12 लाख का फाइन लगाया गया था।

पूरी खबर…

इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्‍लेइंग-11 पर मैच फीस का 25% फाइन
पंत के अलावा दिल्‍ली कैपिटल्‍स के इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्‍लेइंग-11 का हिस्‍सा रहे खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा है। विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए। जवाबी पारी में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हो गई।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा रहे खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा रहे खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है।

इस सीजन गिल पर भी लग चुका है जुर्माना
IPL के इस सीजन के 7वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में जुर्माना लगा था।। टीम के कप्तान गिल पर भी स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था।

इस मैच में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस (GT) को 63 रन से हराया था। चेपॉक स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए। 207 रन का टारगेट चेज कर रही गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। पूरी खबर…

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

IPL-2024 में कोलकाता की लगातार तीसरी जीत:दिल्ली को 106 रन से हराया; नरेन-रघुवंशी के अर्धशतक, वरुण-वैभव को 3-3 विकेट

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रन से हराया। इस जीत से कोलकाता पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। दूसरी ओवर दिल्ली नौवें नंबर पर पहुंच गई है। पूरी खबर…

IPL-2024 में आज GT vs PBKS:गुजरात ने अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद में 67% मुकाबले जीते; आज यहीं पंजाब से पहली बार भिड़ेगी​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का 17वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। सीजन का 17वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।​​​​​​​ पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *