Rinku Singh; India Vs South Africa 2023 LIVE Score Updates | Ruturaj Gaikwad KL Rahul | IND-SA में सीरीज-डिसाइडर आज: पार्ल में मेजबान से एक भी वनडे नहीं जीता भारत, अफ्रीका में दूसरी सीरीज जीतने का मौका; पॉसिबल प्लेइंग-11

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला गुरुवार को पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले का टॉस शाम 4:00 बजे होगा।

इसे जीतने वाली टीम वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगी। अभी 3 मुकाबलों की द्विपक्षीय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला मुकाबला भारत ने 8 विकेट से जीता था, जबकि दूसरा मेजबान साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से जीता।

यदि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है, तो अफ्रीकी सरजमीं पर दूसरी वनडे सीरीज जीत लेगी। टीम ने 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में वहां पहली सीरीज जीती थी। हालांकि, पार्ल के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब है। टीम ने इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में पराजय का सामना करना पड़ा है।

पार्ल के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड खराब
पार्ल के बोलैंड पार्क मैदान पर मेजबानों के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब है। भारतीय टीम ने यहां ओवरऑल 5 वनडे खेले हैं। इनमें 2 साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए हैं। इन दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम को पराजय का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया इस मैदान पर 2003 के बाद से जीत हासिल नहीं कर सकी है। टीम को आखिरी जीत नीदरलैंड के खिलाफ मिली थी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 15 द्विपक्षीय सीरीज हुई हैं। दोनों टीमों ने 7-7 सीरीज जीती हैं। भारत-साउथ अफ्रीका हेड-टु-हेड रिकॉर्ड…

2023 में केएल राहुल ने 1000+ रन बनाए, कुलदीप को 49 विकेट
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने इस साल 1000 से ज्यादा रन बना लिए हैं। उनके 26 मैचों में 1039 रन हैं। राहुल के अलावा, शुभमन गिल (1584 रन), विराट कोहली (1377 रन) और रोहित शर्मा (1255 रन) भी यह कारनामा कर चुके हैं, लेकिन वे इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।

गेंदबाजी में कुलदीप यादव इस साल 49 विकेट ले चुके हैं। वे इस साल 50 विकेट हासिल करने से एक विकेट दूर हैं।

मार्करम इस साल एक हजार रन पूरे करने से 3 रन दूर
साउथ अफ्रीकी कप्तान ऐडन मार्करम इस साल एक हजार रन पूरे करने से 3 रन दूर हैं। वे 23 मैचों में 997 रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में केशव महाराज ने 17 मैचों में 26 विकेट लिए हैं। इस साल महाराज से ज्यादा मार्को यानसन (33 विकेट) और जेराल्ड कूट्जी (31 विकेट) ने विकेट लिए हैं, लेकिन यानसन और कूट्जी टीम का हिस्सा नहीं हैं।

पिच रिपोर्ट- चेज करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते
पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में गुरुवार को टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुन सकती है। क्योंकि, यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं।

यहां खेले गए 20 मैचों में से 9 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते, जबकि 10 स्कोर चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी में औसत स्कोर 234 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 182 है।

वेदर रिपोर्ट- बारिश के आसार नहीं
गुरुवार को पार्ल में बारिश की आशंका बिल्कुल नहीं है। यहां का मौसम साफ रहेगा। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

​​​भारत: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा/रजत पाटीदार, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, वायन मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियमस और ब्युरन हेन्ड्रिक्स।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *