Retail Inflation Rises To 4-month High Of 5.69 Pc In December Against 5.55 Pc In November: Govt Data – Amar Ujala Hindi News Live

Retail inflation rises to 4-month high of 5.69 pc in December against 5.55 pc in November: Govt data

खुदरा महंगाई दर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर चार महीने के उच्च स्तर 5.69 प्रतिशत पर पहुंच गई, यह नवंबर में 5.55 प्रतिशत थी। शुक्रवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में इसकी पुष्टि हुई है। वहीं औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़ा है। सरकार के आंकड़ों कें मुताबिक एक साल पहले इसी महीने में इसमें 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। शुक्रवार को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से महंगाई के आंकड़े जारी किए गए।

खुदरा महंगाई दर आरबीआई के 2% से 6% के सहिष्णुता बैंड के भीतर

खुदरा महंगाई दर दिसंबर महीने में भी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 2 से 6 प्रतिशत के सहिष्णुता बैंड के भीतर बनी हुई है। शुक्रवार को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से महंगाई से जुड़े आंकड़े जारी किए गए। खुदरा महंगाई दर दिसंबर महीने में भी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 2 से 6 प्रतिशत के सहिष्णुता बैंड के भीतर बनी हुई है।

दिसंबर महीने में खाने-पीने की चीजें 9.53% महंगी हुईं

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार क्रमिक आधार पर मुद्रास्फीति में शून्य से 0.32 प्रतिशत नीचे गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर में खाद्य मुद्रास्फीति 9.53 प्रतिशत रही। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मुद्रास्फीति की दर मामूली बढ़त के साथ क्रमशः 5.93 प्रतिशत व 5.46 प्रतिशत रही। एक साल पहले इसी महीने में यह 5.85 प्रतिशत और 5.26 प्रतिशत थी।

दिसंबर में सब्जियों की महंगाई बढ़कर 27.64% पर पहुंची

दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर बढ़कर 27.64 फीसदी हो गई, जो नवंबर में 17.7 फीसदी थी। इसके अलावा ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति में शुन्य से 0.99 प्रतिशत की गिरावट आयी जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें शून्य से 0.77 प्रतिशत नीचे की गिरावट दर्ज की गई थी।

आरबीआई एमपीसी ने 2023-24 के लिए 5.4% रखा है महंगाई का अनुमान

दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा (MPC) में रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति के लक्ष्य को 5.4 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा था। अगस्त की मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक एमपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को 5.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया था।

सरकार की ओर से जारी किए गए महंगाई के आंकड़े

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *