
डोनाल्ड ट्रंप- तुलसी गबार्ड
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय मूल की नेता तुलसी गबार्ड के बीच चर्चा हुई। दोनों के बीच विदेश नीति, रक्षा समेत कई मुद्दों पर भी बातचीत हुई। तुलसी गबार्ड चार बार की डेमोक्रेटिक कांग्रेस सदस्य रही हैं। हालांकि 2022 में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ रिपब्लिकन का दामन थामा था।
ट्रम्प और उनके शीर्ष सलाहकारों ने तुलसी गबार्ड के साथ विदेश नीति, रक्षा विभाग को लेकर चर्चाएं कीं। मामले के जानकारों के मुताबिक, गबार्ड के साथ बातचीत एक व्यापक चर्चा का हिस्सा है। ट्रम्प अगर आने वाले आम चुनाव में जीत दर्ज करते हैं तो उन्हें आने वाली सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। चुनाव से पहले ही ट्रम्प ने तुलसी गबार्ड से संपर्क साधकर यह दिखा दिया कि अगर वह चुनाव में जीतते हैं, तो तुलबी गबार्ड को बड़ा पद मिल सकता है।
तमाम स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप 2024 में होने वाले चुनाव और उसके बाद सरकार को लेकर तुलसी गबार्ड से चर्चा कर रहे हैं। गबार्ड ने पिछले सप्ताह कहा था कि जीवन में मेरा मिशन अपने देश की सेवा करना और अमेरिकी लोगों की सेवा करना और ऐसा करने में सक्षम होने का सबसे अच्छा तरीका ढूंढना है। उन्होंने दावा किया था कि मैं ट्रम्प से बातचीत करने को तैयार हूं।