Reply to the rumor of divorce of Divya Khosla-Bhushan Kumar | दिव्या खोसला-भूषण कुमार के तलाक की अफवाह पर आया जवाब: टी सीरीज के स्पोक्सपर्सन ने कहा- ज्योतिषी के कहने पर पति का नाम हटाया है

17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिव्या खोसला ने अपने नाम से पति भूषण कुमार का सरनेम हटा दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर भूषण कुमार की कंपनी टी सीरीज को अनफॉलो भी कर दिया है। ये देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। कुछ लोग तो उनके तलाक तक की बात कर रहे हैं। इन्हीं अफवाहों के बीच अब भूषण कुमार के स्पोक्सपर्सन की तरफ से जवाब आया है।

दिव्या ने क्यों अनफॉलो किया

भूषण कुमार की टीम ने इस खबर को गलत बताया है। टी सीरीज के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि दिव्या ने ऐसा ज्योतिषी के कहने से किया है। उन्होंने कहा कि ये दिव्या का पर्सनल फैसला है लोगों को इसका सम्मान करना चाहिए। दरअसल, दिव्या अभी भी भूषण कुमार के पर्सनल अकाउंट पर उन्हें फॉलो कर रही हैं। इसके अलावा दिव्या ने अपने शादी से पहले वाले सरनेम में एक और एस लगाया है। ये देखकर साफ पता चलता है कि उन्होंने ज्योतिषी के कहने पर ऐसा किया है।

बता दें, दिव्या और भूषण की शादी को 19 साल हो गए हैं। उनका एक बेटा भी है।

बता दें कि दिव्या और भूषण की पहली मुलाकात फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ के सेट पर हुई थी। यहीं से इनके प्यार की चर्चाएं सामने आई थीं। डेटिंग के लंबे वक्त बाद दिव्या ने भूषण से 13 फरवरी साल 2005 को वैष्णो देवी मंदिर में शादी की थी। बता दें कि भूषण कुमार दिवंगत सिंगर गुलशन कुमार के बेटे हैं। दिव्या उनकी बहु हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *