renault triber is the cheapest 7-seater car in india price is less than maruti ertiga, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

अगर आप अपनी बड़ी फैमिली के लिए नई 7–सीटर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगर 7–सीटर सेगमेंट में बिक्री की बात करें तो इसमें मारुति अर्टिगा का कोई तोड़ नहीं है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही मारुति सुजुकी अर्टिगा ने भारत में 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर MPV सेगमेंट में अपनी बादशाहत मजबूत कर ली। हालांकि, अगर कीमत के नजरिए से देखें तो यहां रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) मारुति अर्टिगा से आगे निकल जाती है। बता दें कि ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को 4–स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। आइए जानते हैं रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से। 

7 लाख रुपये से कम है कार की कीमत

बता दें कि रेनॉल्ट ट्राइबर भारत की सबसे सस्ती 7–सीटर होने के साथ-साथ अपनी कंपनी की भी सबसे अधिक बिकने वाली कार है। रेनॉल्ट ट्राइबर में 1.0 लीटर नेचुरली–एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 71bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कार के इंजन को 5–स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT के साथ जोड़ा गया है। ट्राइबर ग्राहकों को 18 से 19 kmpl माइलेज देने का दावा करती है। बता दें कि रेनॉल्ट ट्राइबर की एक्स–शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 8.97 लाख रुपये तक जाती है। 

4–एयरबैग सेफ्टी से लैस है कार 

दूसरी ओर अगर रेनॉल्ट ट्राइबर के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ग्राहकों को एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8–इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, कार के केबिन में 7–इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। वहीं, कार में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, सेकंड और थर्ड रो में एक एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट–स्टॉप और सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज जैसे फीचर भी दिए गए हैं। जबकि सेफ्टी के लिए कार में 4–एयरबैग के साथ रियर पार्किंग सेंसर भी मौजूद है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *