Reliance Jio rs 195 Data Pack with JioHotstar Subscription for Cricket Fans | क्र‍िकेट फैंस के ल‍िए Jio ले आया ये सस्‍ता डेटा पैक, साथ म‍िल रहा JioHotstar का सब्‍सक्र‍िप्‍शन

Agency:News18Hindi

Last Updated:

जियो के नए डेटा ओनली ऐड-ऑन के साथ लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग और अनल‍िम‍िटेड एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं. आइये ज‍ियो के इस नए प्‍लान के बारे में ड‍िटेल से जानते हैं.

क्र‍िकेट फैंस के ल‍िए Jio ले आया ये सस्‍ता डेटा पैक, साथ म‍िल रहा JioHotstar

ज‍ियो ने जो प्‍लान पेश क‍िया है उसमें ज‍ियोहॉटस्‍टार का सब्‍सक्र‍िप्‍शन फ्री म‍िल रहा है.

हाइलाइट्स

  • Jio ने क्रिकेट फैंस के लिए नया डेटा ऐड-ऑन प्लान लॉन्च किया.
  • 195 रुपये के प्लान में 15GB डेटा और JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
  • डेटा खत्म होने पर 64 Kbps स्पीड से अनलिमिटेड ब्राउजिंग कर सकते हैं.

नई द‍िल्‍ली. Reliance Jio ने अपने क्र‍िकेट लवर्स के ल‍िए एक नया डेटा ऐड-ऑन प्‍लान लेकर आया है. इस प्‍लान में यूजर्स को OTT प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट देखने का फायदा म‍िलेगा. Jio का ये र‍िचार्ज प्‍लान, एक डेटा-ओनली पैक है जिसमें डेटा बेनेफ‍िट्स के साथ-साथ यूजर्स को JioHotstar जैसे OTT प्लेटफॉर्म का सब्‍क्र‍िप्‍शन भी म‍िल रहा है . हाल ही में, Jio ने अपने फाइबर और एयरफाइबर सेवाओं पर क्रिकेट का आनंद लेने के लिए यूजर्स के लिए 50-द‍िन का ट्रायल ऑफर पेश किया है. अब, नया लॉन्च किया गया ये डेटा पैक खासतौर से जियो मोबाइल यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है.

Jio के ज‍िस डेटा प्‍लान की हम यहां बात कर रहे हैं, वो 195 रुपये का डेटा पैक है. इस डेटा पैक में आपको लाइव क्र‍िकेट (How to watch live cricket) के अलावा JioHotstar मोबाइल सब्‍सक्र‍िप्‍शन म‍िल रहा है. इस डेटा पैक में 15GB डेटा म‍िल रहा है, जो 90 द‍िनों में ल‍िए वैल‍िड है. यानी Jio के इस डेटा पैक के साथ आप ICC क्र‍िकेट मैच 2025 का पूरा सीजन एंजाॅय कर पाएंगे.  डेटा ल‍िम‍िट खत्‍म होने के बाद यूजर्स 64 Kbps की स्‍पीड से ब्राउज‍िंग और अनल‍िम‍िटेड डेटा का लाभ उठा पाएंगे. इस बात को याद रखें क‍ि इस पैक को यूज करने के लिए आपको एक एक्‍ट‍िव वैल‍िड‍िटी वाले बेस र‍िचार्ज प्‍लान की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें: 699 रुपये में म‍िल रहा 128GB तक स्‍टोरेज और कैमरे वाला कीपैड फोन, झट से खरीद लें; ऑफर कहीं खत्‍म ना हो जाए

Jio का अनलिम‍िटेड पैक
इसके अलावा, जियो यूजर 49 रुपये की कीमत वाला क्रिकेट ऑफर अनलिमिटेड डेटा पैक चुन सकते हैं. इस पैक में एक दिन की वैधता के साथ 25GB डेटा मिलता है. हाई-स्पीड डेटा का इस्तेमाल करने के बाद, ग्राहक 64 Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं. यह एक मौजूदा पैक है.

Jio एक 949 रुपये का प्रीपेड प्लान भी दे रहा है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर द‍िन 2GB डेटा (कुल 168GB) और रोजाना 100 SMS मि‍ल रहा है. इसमें 84 दिनों की वैधता मिल रही है. हाई-स्पीड डेटा ल‍िम‍िट खत्‍म होने के बाद यूजर्स 64 Kbps पर अनल‍िम‍िटेड डेटा के साथ ब्राउज‍िंग कर सकते हैं. इसके अलावा, Jio 84 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन बंडल भी दे रहा है, ज‍िसमें अनल‍िमिटेड 5G म‍िल रहा है. इसमें JioTV और JioCloud का सब्‍सक्र‍िप्‍शन भी म‍िल रहा है.

hometech

क्र‍िकेट फैंस के ल‍िए Jio ले आया ये सस्‍ता डेटा पैक, साथ म‍िल रहा JioHotstar

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *