Reliance Jio is planning to launch ‘Bharat GPT’ with IIT-Bombay| details | ‘भारत GPT’ लेकर आएगी रिलायंस जियो: IIT बॉम्बे के साथ मिलकर कर रही डेवलप, TV के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम भी लाएगी कंपनी

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Reliance Jio Is Planning To Launch ‘Bharat GPT’ With IIT Bombay| Details

नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आकाश अंबानी पिता मुकेश अंबानी के साथ (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

आकाश अंबानी पिता मुकेश अंबानी के साथ (फाइल फोटो)

रिलायंस जियो चैट GPT के जैसा ‘भारत GPT’ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए IIT बॉम्बे के साथ मिलकर काम भी शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने IIT बॉम्बे के एनुअल टेक-फेस्ट में अपने संबोधन के दौरान दी।

आकाश अंबानी ने कहा कि कंपनी चैट-जीपीटी और जनरेटिव AI जैसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल से इंस्पायर है। उन्होंने कहा कि आने वाला दशक इन्हीं एप्लीकेशंस का होने वाला है।

टेलीविजन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च करेगी कंपनी
अंबानी ने बताया कि टेलीविजन के लिए जियो अपना ऑपरेटिंग सिस्टम भी लाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा रिलायंस जियो कॉमर्स, कम्युनिकेशन और डिवाइसेज जैसे अलग-अलग सेक्टर्स में प्रोडक्ट और सर्विसेज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

आकाश ने कहा- मेरे लिए AI का मतलब ‘ऑल इनक्लूडेड’
आकाश अंबानी ने बताया कि कपंनी अपने ऑर्गेनाइजेशन में AI को एक वर्टिकल के तौर पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए AI का मतलब आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ ऑल इनक्लूडेड यानी सब कुछ एक साथ करने वाला भी है।’

सितंबर में लॉन्च किया था एयर फाइबर
कंपनी ने इसी साल 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर अपनी एयर फाइबर सर्विस लॉन्च की थी। तब ये सर्विस 8 शहरों- अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे में शुरू की गई थी। जियो ने एयर फाइबर के इंस्टॉलेशन के लिए 1000 रुपए की फीस रखी थी।

जियो एयरफाइबर फिलहाल देश के 514 टाउन में अवेलेबल है। यह 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर लॉन्च हुआ था।

जियो एयरफाइबर फिलहाल देश के 514 टाउन में अवेलेबल है। यह 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर लॉन्च हुआ था।

यह खबर भी पढ़ें…

माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए AI ऐप लॉन्च किया: GPT-4 मॉडल का भी फ्री एक्सेस मिलेगा, चैटबॉट अभी तक बिंग सर्च इंजन का पार्ट था

माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया को-पायलट ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए यूजर अपने AI चैटबॉट को एक नई सर्विस के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे। यह ऐप सर्च इंजन बिंग से अलग है और पूरी तरह से माइक्रोसॉफ्ट के AI टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *