Reem Shaikh on Trolling: एक्ट्रेस रीम शेख को हाल ही में पैपराजी ने स्पॉट किया था. उन्होंने रीम से प्लेन क्रैश को लेकर सवाल किया था, जिसका रीम ने जवाब नहीं दिया था. रीम को इस वजह से ट्रोल किया गया था, कि उन्हें प्लेन क्रैश के बारे में कुछ पता नहीं है. फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी रीम को लताड़ा था.
अब रीम ने इसे लेकर रिएक्ट किया है.
रीम शेख ने ट्रोलिंग का दिया जवाब
रीम शेख ने पोस्ट कर लिखा, ‘जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं कि मैं प्लेन क्रैश के बारे में नहीं जानती हूं तो प्लीज रुक जाइए. मेरी बहन एयर इंडिया में काम करती है. मेरी रियल सिस्टर. जब क्रैश हुआ तो मैं पहली थी, जिसे इसके बारे में पता चला. मैंने अपनी बहन को रोते देखा है. घर पर बैठकर उसे टूटते हुए देखा है. उसके साथी क्रू मेंबर्स की डेथ हो गई. मेरे लिए ये सिर्फ एक हेडलाइन नहीं है. ये बहुत पर्सनल है.’
आगे रीम ने लिखा, ‘दूसरा, पैपराजी ने मुझसे पूछा था कि कल के बारे में कुछ बोले. न कि ये कि प्लेन क्रैश के बारे में कुछ बोलो. ये दिल तोड़ने वाला है कि लोग कैसे खुद से ही बातें बना लेते हैं. मुझसे ट्रैजिडी के बारे में डायरेक्टली पूछी ही नहीं गया था. और इतने सेंसिटिव टॉपिक पर जब तक मुझसे डायरेक्टली पूछा नहीं जाएगा मैं खुद नहीं बोलूंगी. वैसे भी मैं मीडिया से बात करना अवॉइड करती हूं. जो लोग मुझे इंसेसिटिव बोल रहे हैं प्लीज समझिए, मैं पब्लिक में आकर कैमरे के सामने रो नहीं सकती. मैं ऐसे दर्द को बर्दाश्त नहीं करती. इस क्रैश से कितने घर दर्द में हैं, मैं तो ये बता भी नहीं सकती. मेरी बहन उन लोगों के साथ काम करती थी. मैंने मेरी बहन को उनके लिए रोते देखा है. मैं भी उसके साथ रोई हूं. प्लीज किसी को जज मत कीजिए. ये ट्रेजिडी है इसके लिए दिल से दुखी होना चाहिए, न कि किसी को नीचा दिखाने के लिए रोना चाहिए.’
ये भी पढ़ें- जब मां के सामने खड़े होकर जोर-जोर से रोने लगे थे अक्षय कुमार, डेब्यू करने के बाद ऐसा हो गया था हाल
.