ऐप पर पढ़ें
Redmi A3 भारत में 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले, कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन का फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने Redmi A3 के कुछ खास स्पेसिफिकेशन को टीज करते हुए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया है। माइक्रोसाइट के मुताबिक, फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
मिलेगी 12GB तक रैम, इतनी होगी कीमत
Flipkart और Mi India दोनों ने Redmi A3 के आने की जानकारी देने के लिए अपनी वेबसाइट्स पर डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में एक बड़े सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ एक बिल्कुल नया ‘हेलो-डिजाइन’ है। इसे ग्रीन कलर में भी दिखाया गया है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी होने की पुष्टि की गई है। स्मार्टफोन में 6GB रैम है और 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। Redmi A3 भारत में 14 फरवरी को लॉन्च होगी। अफवाह है कि फोन की कीमत 7,000 रुपये से 9,000 रुपये के बीच होगी।
फ्लिपकार्ट सेल में मची लूट: ₹5999 में 8GB रैम वाला सैमसंग फोन, ₹4999 में पोको; देखें चार बेस्ट डील
Redmi A3 में बेसिक स्पेसिफिकेशन
Redmi A3 में 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.71-इंच का फुल एचडी प्लस (1,600×720 पिक्सेल) एलसीडी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसे मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है। इसमें एआई-पावर्ड 13-मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर हो सकता है।
लाल कलर के इस स्पेशल 5G फोन की पहली सेल आज, भारत में इतनी है कीमत
Redmi A3 पिछले साल आए Redmi A2 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होगा। बता दें कि, लॉन्च के समय, Redmi A2 के बेस 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये, 2GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,499 रुपये थी।
Redmi A3 की माइक्रोसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।