ऐप पर पढ़ें
Xiaomi का एक शानदार फोन भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Redmi A3 की, जिसे ब्रांड जल्द ही भारत में नए रेडमी A-सीरीज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च करने के लिए तैयार है। एक लेटेस्ट टीजर ने फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। नए टीजर ने कंफर्म कर दिया है कि अपकमिंग Redmi A3 भारत में 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन लॉन्च होगा। टीजर ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया है। चलिए डिटेल में बताते हैं नए रेडमी ए3 में क्या-क्या खास मिलेगा…
भारत में धूम मचाएगा Redmi A3
नए टीजर के मुताबिक, Redmi A3 को 14 फरवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। रेडमी इंडिया वेबसाइट पर फोन की एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिससे इसके कुछ स्पेक्स का खुलासा हो गया है। अपकमिंग फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा और इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी भी होगी। कंपनी ने फोन के डिजाइन एलिमेंट्स को भी टीज किया है, जिसमें फोन प्रीमियम हैलो डिजाइन के साथ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा, यह भी सामने आ गया है कि फोन में 6GB तक रैम के साथ 6GB वर्चुअल रैम का स्पोर्ट भी मिलेगा।
गुड न्यूज: पूरे ₹15000 सस्ता हुआ 512GB स्टोरेज वाला 5G फोन, नया मॉडल आने से पहले गिरे दाम
Redmi A3 में क्या होगा खास
साफ शब्दों में कहें तो, फोन के बैक पैनल पर एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें इमेज सेंसर और एलईडी फ्लैश भी लगे हैं। टीजर इसके ग्रीन कलर में आने का भी हिंट देता है। इसके अलावा, साइट पर फोन की अन्य कोई डिटेल सामने नहीं आई है। लेकिन अब तक सामने आई डिटेल्स के अनुसार, फोन के फ्रंट में 6.71-इंच का एलसीडी पैनल और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा, जबकि पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप होगा।
फोन मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन संभवतः एंड्रॉयड 13 गो एडिशन और स्टैंडर्ड 10W चार्जिंग पर चलेगा। Xiaomi के Redmi A3 को ग्रीन, ब्लू और ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च करने की भी अफवाह है।
भारत में इतनी होगी कीमत
टिप्स्टर पारस गुगलानी ने हिंट दिया था कि फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 7,000 रुपये से कम होगी जबकि एक टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 9,000 रुपये से कम होगी।
Redmi A3 के टीजर पेज पर जाने के लिए क्लिक करें।