Redmi A3 की एंट्री ने सबकी बोलती कर दी है बंद, 7,299 रु में मिल जाएगी 12GB RAM, बैटरी भी कमाल

01

mi

शाओमी ने आखिरकार भारत में अपने नए बजट फोन रेडमी A3 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 7,299 रुपये रखी है. इस फोन की खास बात इसका ऑक्टा-कोर हीलियो G36 प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट बड़ा डिस्प्ले . इसमें 6GB तक रैम और 6GB तक वर्चुअल रैम मिलती है. यानी कि 6GB+6GB, 12जीबी रैम का फायदा मिल जाएगा. फोन की पहली सेल 23 फरवरी को है और इसे फ्लिपकार्ट, Mi.कॉम से खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फीचर्स और क्या है इसकी कीमत.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *