हाइलाइट्स
महिला टी20 में सबसे तेज 9000 के आंकड़े पर पहुंचीं मेग लैनिंग
टूट गया न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन का वर्षों पुराना रिकॉर्ड
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान मेग लैनिंग ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, बावजूद उनका बल्ला खामोश नहीं हुआ है. भारत में खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग में मेग लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी कर रही हैं. गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ मेग लैनिंग ने 39 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. लैनिंग महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने 41 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन की मैच विनिंग पारी खेली.
अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 5 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने न्यूजीलैंड की दिग्गज बैटर सोफी डिवाइन (Sophie Devine) के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ब्रेक किया. डिवाइन ने टी20 में अपने 9000 रन 297 पारियों में बनाए थे वहीं लैनिंग ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 289 पारी का सहारा लिया. लैनिंग और डिवाइन के बाद गुजरात जॉयंट्स की कप्तान बेथ मूनी 299 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान सूजी बेट्स ने 323 पारियों में अपने नौ हजार रन पूरे किए थे.
शुभमन गिल की टीम को झटका, युवा विकेटकीपर का हुआ एक्सीडेंट, सुपर बाइक के उड़े परखच्चे
मेग लैनिंग ने पिछले सीजन ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था
मेग लैनिंग की डब्ल्यूआईपीएल में यह चौथी हाफ सेंचुरी है. इस लीग के इतिहास में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर हैं. पिछले साल उन्होंने 9 पारियों में 345 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. मौजूदा सीजन में लैनिंग 4 पारियों में 147 रन बना चुकी हैं. उनकी पहली हाफ सेंचुरी इस सीजन में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ आई. वह मौजूदा सीजन में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जॉयंट्स को 25 रन से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जॉयंट्स को 25 रन से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई जबकि गुजरात की चार मैचों में यह चौथी हार है. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 163 रन बनाने के बाद गुजरात की पारी को 8 विकेट पर 138 रन पर रोक दिया. गुजरात के लिए एशलीघ गार्डनर ने सबसे ज्यादा 40 रन का योगदान दिया. दिल्ली के लिए जेस जोनासन और राधा यादव ने तीन-तीन विकेट लिए.
.
Tags: Delhi Capitals, Gujarat Giants, Sophie Devine, Women’s Premier League
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 03:13 IST